बोकारो के शंकर फ्रांस में दौड़ायेंगे साइकिल
बोकारो : चास नंदुआ स्थान के शंकर कुमार ठाकुर फ्रांस में साइकिल दौड़ाते नजर आयेंगे. फ्रांस के पेरिस में वह साइकिल रेस (ऑडेक्स क्लब पारसियन) में शामिल होंगे. प्रतियोगिता 17 से 22 अगस्त के बीच होगी. प्रतिभागियों को 1200 किमी की दूरी 90 घंटा में तय करनी होगी. प्रतियोगिता में 65 देश के 313 प्रतिभागी […]
बोकारो : चास नंदुआ स्थान के शंकर कुमार ठाकुर फ्रांस में साइकिल दौड़ाते नजर आयेंगे. फ्रांस के पेरिस में वह साइकिल रेस (ऑडेक्स क्लब पारसियन) में शामिल होंगे. प्रतियोगिता 17 से 22 अगस्त के बीच होगी. प्रतिभागियों को 1200 किमी की दूरी 90 घंटा में तय करनी होगी.
प्रतियोगिता में 65 देश के 313 प्रतिभागी शामिल होंगे. रेस 04 साल में एक बार आयोजित की जाती है. रेस को 90 घंटे में पूरी करने वाले प्रतिभागी को फ्रांस में आयोजित इनामी रेस में शामिल होने का मौका मिलेगा. शंकर ठाकुर ने सोमवार को बताया : 200 किलोमीटर, 300 किलो मीटर, 400 किमी के अलावा 600 किलो मीटर रेस में जगह बनायी थी. इसके बाद उन्हें फ्रांस जाने का मौका मिला है. शंकर के पिता दीनानाथ ठाकुर अखबार विक्रेता हैं.