वन-जन का रिश्ता हो मजबूत

कसमार: प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को वन महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि बोकारो के वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) कुमार मनीष अरविंद व जिला परिषद उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन और केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो विशिष्ट अतिथि थे. मौके पर विद्यालय परिसर में लघु उद्यान निर्माण कार्य का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 10:49 AM

कसमार: प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को वन महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि बोकारो के वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) कुमार मनीष अरविंद व जिला परिषद उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन और केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो विशिष्ट अतिथि थे. मौके पर विद्यालय परिसर में लघु उद्यान निर्माण कार्य का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने किया.

डीएफओ ने कहा : पूरी दुनिया वन-पर्यावरण के संकट के दौर में है. वर्तमान और भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए वन और जन के बीच रिश्ते को मजबूत करना बहुत ही जरूरी है. डीएफओ ने वनों की सुरक्षा एवं अधिक से अधिक पौधारोपन के साथ ही इसके प्रति स्कूली बच्चों को विशेष तौर पर प्रोत्साहित एवं जागरूक करने पर जोर दिया. राधानाथ सोरेन ने कहा कि वनों के बिना विकास की कोई भी बात बेमानी है. हम इसे किसी हाल में नजर-अंदाज नहीं कर सकते.जगदीश महतो ने कहा कि पूरे समाज की भागीदारी से ही वनों का विकास संभव है.

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबको मुग्ध कर दिया. इस अवसर पर बच्चों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों के बीच पौधों का वितरण भी किया गया. रेंजर ने 2 हजार पौधे उपलब्ध कराने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पिंकी भगत एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार ने किया. समारोह में पेटरवार रेंजर अरुण कुमार, खैराचातर मुखिया रामसेवक जायसवाल, उपमुखिया नवीन जायसवाल, जीवन जगन्नाथ, बीपीएम किशोरकांत, जवाहरलाल जायसवाल, सागर प्रसाद जायसवाल, जानकी महतो, चितरंजन प्रसाद जायसवाल, विवेकानंद, विजय कृष्ण चटर्जी, वनपाल पेटरवार अशोक ठाकुर, कैलाश महतो, रतिलाल महतो, सुदर्शन तिवारी, प्रमोद जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version