अपराध: चास बोकारो में चोरों का आतंक एजेंसी से दो लाख की चोरी
बोकारो: शहर में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रात चास व बोकारो में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही है. इसी के तहत चास के चेक पोस्ट, पटेल मार्केट स्थित हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की एजेंसी चलाने वाले मोदी लाल भूरामल जैन नामक दुकान में चोरी हुई. इसके […]
बोकारो: शहर में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रात चास व बोकारो में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही है. इसी के तहत चास के चेक पोस्ट, पटेल मार्केट स्थित हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की एजेंसी चलाने वाले मोदी लाल भूरामल जैन नामक दुकान में चोरी हुई.
इसके अलावा चेक पोस्ट के दो अलग-अलग दुकान के बाहर लगे दो जेनेरेटर को तोड़ कर दो बैटरी भी चोरी हो गयी.
हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड एजेंसी में चोरों ने दुकान के शटर का ताला काट कर व शटर उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान की अलमारी को तोड़ कर दो लाख रुपया नकद चुरा लिया. चोरों ने दुकान में किसी अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया. पुलिस के अनुसार चोरों ने दुकान के भीतर बने हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के कार्यालय का शीशा तोड़ दिया फिर कार्यालय में रखे अलमारी को तोड़ कर दो लाख रुपया नकद चुराया. मंगलवार की रात दुकान के मालिक विकास जैन दुकान में ताला बंद कर गये थे. बुधवार की सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि दुकान में चोरी हो गयी है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. चास थानेदार प्रेम मोहन व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. घटना स्थल की जांच कर पुलिस चली गयी.