बंद ओटी से मॉनिटर गायब, पुलिस को जानकारी देकर डीएस खुद जांच में जुटे

बोकारो : सदर अस्पताल के बंद ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से कंप्यूटर मॉनिटर गायब हो गया. न खिड़की खुली और न ही ताला टूटा. गुरुवार की सुबह कर्मचारी रोजाना की तरह ऑपरेशन थियेटर पहुंचे. मॉनिटर गायब मिला. सूचना अस्पताल के डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद को दी गयी.... डॉ प्रसाद ने ओटी का मुआयना किया. समझा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 8:01 AM

बोकारो : सदर अस्पताल के बंद ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से कंप्यूटर मॉनिटर गायब हो गया. न खिड़की खुली और न ही ताला टूटा. गुरुवार की सुबह कर्मचारी रोजाना की तरह ऑपरेशन थियेटर पहुंचे. मॉनिटर गायब मिला. सूचना अस्पताल के डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद को दी गयी.

डॉ प्रसाद ने ओटी का मुआयना किया. समझा जा रहा है कि मॉनिटर कर्मचारी के मिली भगत से ही गायब किया गया है. डॉ प्रसाद ने रात की ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारी व सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की. किसी ने जानकारी होने से इन्कार कर दिया.
अपडेट नहीं होने के कारण सीसीटीवी भी फेल
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाने लगी. अपडेट नहीं होने के कारण सीसीटीवी से भी कुछ पता नहीं चल पाया. सीसी टीवी लगाने वाली कंपनी के अधिकारी को बुलाया गया. अधिकारियों ने भी काफी कोशिश की. इसके बाद बताया : अपडेट नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है. डॉ प्रसाद ने इस संबंध में सिटी थाना में ओटी से मॉनीटर गायब होने का एक मामला दर्ज करा दिया है.