गजराज ने एक का सिर कुचला
कसमार : जंगली हाथी के आतंक से कसमार व पेटरवार के लोग परेशान हैं. कसमार में हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली और पेटरवार में एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया. कसमार प्रखंड अंतर्गत हिसिम पंचायत के केदला में रविवार को जंगली हाथी के हमले में इसी गांव के हड़साली टोला निवासी मोनो […]
कसमार : जंगली हाथी के आतंक से कसमार व पेटरवार के लोग परेशान हैं. कसमार में हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली और पेटरवार में एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया. कसमार प्रखंड अंतर्गत हिसिम पंचायत के केदला में रविवार को जंगली हाथी के हमले में इसी गांव के हड़साली टोला निवासी मोनो मांझी (50 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब एक बजे की है. मोनो जंगल से मवेशी चराकर वापस घर लौट रहा था.
इसी दौरान केदला जंगल के बीरआहर नामक स्थल पर वह एक जंगली हाथी ने उसका सिर कुचल दिया. घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जंगल गये गांव के कुछ अन्य ग्रामीणों ने इसकी लाश देखकर इसकी सूचना गांव वालों को दी. कसमार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर पेटरवार वन क्षेत्र अंतर्गत उत्तासारा पंचायत के जिलिंग टांड़ में शनिवार की रात झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जिलिंग टांड़ ग्राम निवासी बिरसा मांझी 65 वर्ष को अपनी सूंढ़ से पटक कर जख्मी कर दिया. उसने एक पुल के नीचे छुप कर अपनी जान बचायी.
बताया जाता है कि बिरसा मांझी अपने घर के बगल में स्थित एक पुलिया के पास रात नौ बजे बैठा था. इसी बीच जंगली हाथी ने बिरसा मांझी को उठाकर पटक दिया. इससे वह पुलिया के नीचे गिर गया. देर रात करीब एक बजे उसे 108 एंबुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी पाकर वन क्षेत्र पदाधिकारी विनय कुमार, वनरक्षी भगवान दास हेंब्रम, राजेश कुमार, देवनाथ महतो, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राधानाथ सोरेन, हुबलाल महतो, विजय कुमार एवं क्यूआरटी की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
एक अन्य खबर के अनुसार हाथी ने शनिवार की रात को लुकैया ग्राम निवासी नंदलाल महतो व देवधारी महतो की चहारदीवारी तोड़ दी. वहीं पर साजन मोर के मकई की खेती को रौंद दिया.