बसहा के दुबे बाबा मंदिर में गहराया उत्तराधिकारी का विवाद, पहुंचा थाना

पालोजोरी : बसहा गांव के दुबे बाबा मंदिर में पुजारी के उत्तराधिकारी को लेकर दो पक्षों में पिछले कुछ वर्षों से चल रहा विवाद रविवार को काफी गरमा गया. दोनों पक्षों में गहमागहमी इतनी बढ़ गयी की प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. दरअसल, सोमवार को वार्षिक पूजा के पूर्व विवाद नहीं सुलझने व दोनों पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 9:04 AM

पालोजोरी : बसहा गांव के दुबे बाबा मंदिर में पुजारी के उत्तराधिकारी को लेकर दो पक्षों में पिछले कुछ वर्षों से चल रहा विवाद रविवार को काफी गरमा गया. दोनों पक्षों में गहमागहमी इतनी बढ़ गयी की प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. दरअसल, सोमवार को वार्षिक पूजा के पूर्व विवाद नहीं सुलझने व दोनों पक्ष के लोगों द्वारा मंदिर में पूजा कराने को लेकर अपने जीद पर अड़े रहने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी को इसको सुलझाने के लिए आगे आना पड़ा. रविवार को मामले को सुलझाने के लिए थाना परिसर में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में ग्रामीणों व दोनों पक्ष के लोगों के बीच बैठक हुई. जिसमें दोनों पक्ष के दावेदारों की बातों को सुना गया.

जिसके बाद ग्रामीणों के निर्णय पर इस वर्ष वार्षिक पूजा का अधिकार राजेंद्र गोस्वामी को दिया गया. मामले को सुलझाने के लिए एसडीओ के अलावा बीडीओ सह सीओ विकास कुमार, एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार मल्लिक, थाना प्रभारी विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
क्या है विवाद
बसहा में दुबे बाबा मंदिर का निर्माण बसहा के बखोरी भोक्ता ने लगभग 100 साल पूर्व किया था. इस मंदिर में पुजारी की जिम्मेवारी उस समय जयलाल गोस्वमी को दिया गया था.
वर्तमान में मंदिर में चटिया पुजारी के लिए स्वर्गीय बास्की गोस्वामी के पुत्र राजेंद्र गोस्वामी व स्वर्गीय महावीर गोस्वामी के दत्तक पुत्र रघुनंदन गोस्वामी अपना-अपना दावेदारी कर रहे हैं. इस मामले में प्रत्येक वर्ष वार्षिक पूजा के समय चटिया के पद को लेकर दोनों पक्ष अपनी दावेदारी पेश कर देते हैं. जिससे विवाद हो जाता है. पिछले कुछ वर्षों से मंदिर में फुलास भी नहीं हो पाया था.
जिसके कारण ग्रामीण भी काफी परेशान थे. मामले को सुलझाने के लिए दुबे मंडा के व्यवस्थापक मनोज भोक्ता के अलावा राजेंद्र गोस्वामी, रघुनंदन गोस्वामी, उज्ज्वल कुमार, प्रमोद कुमार राय, गोवर्धन रजवार, नकुल रजवार, हरिहर गोस्वामी, नरेश टुडू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version