अपर सचिव बीएसएल की कार्यप्रणाली से अवगत
बोकारो :इस्पात मंत्रालय भारत सरकार की अपर सचिव रसिका चौबे व इस्पात मंत्रालय के निदेशक डॉ रोहित यादव सोमवार को बोकारो दौरा पर आये. आगमन पर बीएसएल के सीइओ पीके सिंह समेत अधिशासी निदेशक व अन्य वरीय अधिकारियों ने स्वागत किया. अतिथियों ने जैविक उद्यान में पौधारोपण किया. उसके बाद दोनों ने बोकारो इस्पात संयंत्र […]
बोकारो :इस्पात मंत्रालय भारत सरकार की अपर सचिव रसिका चौबे व इस्पात मंत्रालय के निदेशक डॉ रोहित यादव सोमवार को बोकारो दौरा पर आये. आगमन पर बीएसएल के सीइओ पीके सिंह समेत अधिशासी निदेशक व अन्य वरीय अधिकारियों ने स्वागत किया. अतिथियों ने जैविक उद्यान में पौधारोपण किया.
उसके बाद दोनों ने बोकारो इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया. कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस संख्या-02, सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल व सीआरएम-03 जैसी प्रमुख इकाइयों के उत्पादन प्रक्रिया के बारे में जाना. बोकारो निवास सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक में श्रीमती चौबे को प्लांट के उत्पादन, परियोजनाओं व अन्य गतिविधियों से अवगत कराया गया. इसके बाद श्रीमती चौबे जमशेदपुर के लिए रवाना हुई.