जख्मी टाइगर मोबाइल जवान के आवेदन पर मामला दर्ज
जैप चार के सुबेदार मेजर समेत तीन पर मामला दर्ज गिरफ्तार अभियुक्त को थाना में हंगामा कर छुड़ा ले जाने का आरोप बोकारो :सेक्टर छह थाना में पदस्थापित जख्मी टाइगर मोबाइल के जवान नीलेश कुमार सिंह के आवेदन पर स्थानीय सेक्टर छह थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले में जैप चार के सूबेदार […]
जैप चार के सुबेदार मेजर समेत तीन पर मामला दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना में हंगामा कर छुड़ा ले जाने का आरोप
बोकारो :सेक्टर छह थाना में पदस्थापित जख्मी टाइगर मोबाइल के जवान नीलेश कुमार सिंह के आवेदन पर स्थानीय सेक्टर छह थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले में जैप चार के सूबेदार मेजर विभूति कुमार सिंह, विभूति के दामाद आशुतोष कुमार सिंह (इलेक्ट्रोस्टील में कार्यरत), चीरा चास के सिटी रेसिडेंसी निवासी नितेश कुमार सिंह व छह-सात अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
टाइगर मोबाइल जवान नीलेश के अनुसार, वह सहयोगी टाइगर मोबाइल पिंटू कुमार पासवान के साथ मंगलवार की शाम क्षेत्र में बाइक से गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान सेक्टर पांच शराब दुकान के पास तीन व्यक्ति स्वीफ्ट कार (जेएच09एडी-4188) में बैठकर खुलेआम सार्वजनिक स्थल पर शराब व गांजा का सेवन कर रहे थे. ऐसा करने से टाइगर मोबाइल ने मना किया.
अभियुक्त नहीं माने. इसके बाद टाइगर मोबाइल ने स्थानीय थाना की गश्ती दल को फोन कर मौके पर बुलाने लगा. आशुतोष ने कार स्टार्ट कर जवान को धक्का मार दिया. जवान को धक्का मारने के बाद भी, जब वह भागने में सफल नहीं हुआ, तो कार को मौके पर छोड़ कर भाग गया. दुर्घटना में टाइगर मोबाइल नीलेश का दाहिना पैर टूट गया है. इस दौरान दूसरे टाइगर मोबाइल जवान पिंटू ने कार से नितेश कुमार सिंह को पकड़ लिया. गश्ती दल की मदद से नीतेश व कार को थाना लाया गया.
कुछ देर में आशुतोष, आशुतोष के ससुर विभूति व अन्य छह-सात अज्ञात लोग थाना पहुंचे. अभियुक्तों ने थाना में हंगामा कर जख्मी जवान पर फिर से हमला कर दिया. गिरफ्तार नीतेश कुमार सिंह को अभियुक्त जबरन पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर अपने साथ ले गये. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.