बारिश में छाता ले वेज रिवीजन के लिए हुआ प्रदर्शन
बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) नेकिया आंदोलन बोकारो :बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ने बुधवार को 21 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बारिश के बाद भी यूनियन ने एडीएम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन के बाद सभा की. अध्यक्षता आरपी यादव ने की. महामंत्री पीके पांडेय ने कहा : 01 जनवरी 2017 से मजदूरों का […]
बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) नेकिया आंदोलन
बोकारो :बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ने बुधवार को 21 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बारिश के बाद भी यूनियन ने एडीएम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन के बाद सभा की. अध्यक्षता आरपी यादव ने की. महामंत्री पीके पांडेय ने कहा : 01 जनवरी 2017 से मजदूरों का वेज रिविजन लंबित है. पेंशन स्कीम लागू नहीं किया गया है. यह मजदूरों के साथ अन्याय है. कहा : नियमित मजदूरों के साथ-साथ ठेका मजदूरों को भी न्यूनतम वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है.
श्री पांडेय ने कहा : आश्रितों व विस्थापितों को नियोजन से वंचित रखा जा रहा है. वहीं नगर के सड़क, क्वार्टर का मरम्मत नहीं होने से परेशानी हो रही है. झुग्गी-झोंपड़ी व खटाल में बुनियादी सुविधा तक मुहैया नहीं करायी जा रही है. सरकार व प्रबंधन इस पर मौन है. कहा : केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को कॉरपोरेट मित्रों को कौड़ियों के भाव दे रही है. इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर बीएन राय, स्वयंबर पासवान, शंकर मांझी, अमित कुमार, आरपी केशरी व अन्य मौजूद थे.