10 सेक्टरों में 640 ब्लॉक की स्थिति ठीक नहीं
सेक्टर-09 ए में बीएसएल के क्वार्टर ब्लॉक की छत का एक हिस्सा गिरने से डरे हैं लोग विभिन्न सेक्टरों में ब्लॉक व क्वार्टर की वर्षों से नहीं हुई है मरम्मत बोकारो :सेक्टर-09 ए में बीएसएल के 16 क्वार्टरों वाले ब्लॉक की छत का एक िहस्सा गिरने की घटना के बाद विभिन्न सेक्टरों के लोग दहशत […]
सेक्टर-09 ए में बीएसएल के क्वार्टर ब्लॉक की छत का एक हिस्सा गिरने से डरे हैं लोग
विभिन्न सेक्टरों में ब्लॉक व क्वार्टर की वर्षों से नहीं हुई है मरम्मत
बोकारो :सेक्टर-09 ए में बीएसएल के 16 क्वार्टरों वाले ब्लॉक की छत का एक िहस्सा गिरने की घटना के बाद विभिन्न सेक्टरों के लोग दहशत में हैं. सेक्टर-09 सहित विभिन्न सेक्टरों में कई ब्लॉक जर्जर हैं.
10 सेक्टरों में 640 ब्लॉक की स्थिति ठीक नहीं है. बीएसएल प्रबंधन ने सर्वे के बाद इन ब्लॉक को चिह्नित किया है. कई सेक्टरों में मरम्मत का काम शुरू भी हुआ है. लेकिन, बारिश के कारण आये दिन छत, सीढ़ी, छज्जा आदि गिरने की घटना हो रही है. इसका कारण है कि विभिन्न सेक्टरों में ब्लॉक व क्वार्टर की मरम्मत वर्षों से नहीं हुई है.
सेक्टर-11 में गिर गयी थी ब्लॉक की सीढ़ी
सेक्टर-11 में 24 जुलाई की रात लगभग 10 बजे 2353 से लेकर 2264 तक क्वार्टर वाले ब्लॉक की सीढ़ी अचानक गिर गयी थी. उस दिन भी झमाझम बारिश हो रही थी. इसके कारण ब्लॉक के लोग अपने-अपने क्वार्टर में थे. सीढ़ी के गिरने के कारण ऊपर तल्ला के लोग अपने-अपने क्वार्टर में फंस गये थे. ‘प्रभात खबर’ ने इस संबंध में 27 जुलाई को ‘सेक्टर-11 में सीढ़ी गिरने की घटना के बाद ‘दहशत में हैं सेक्टरवासी’ शीर्षक से खबर छपी थी.