17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवंगत पति के परिजनों पर पुत्री के अपहरण का आरोप

बोकारो :हरला थाना क्षेत्र के ग्राम रामडीह निवासी उषा महतो ने अपने पहले दिवंगत पति युधिष्ठिर महतो के परिवार वालों के खिलाफ अपनी छह वर्षीय पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए स्थानीय हरला थाना में बुधवार को मामला दर्ज कराया है. मामले में पश्चिम बंगाल के जिला पुरुलिया, थाना जयपुर, ग्राम बलियागोड़ा निवासी युधिष्ठिर […]

बोकारो :हरला थाना क्षेत्र के ग्राम रामडीह निवासी उषा महतो ने अपने पहले दिवंगत पति युधिष्ठिर महतो के परिवार वालों के खिलाफ अपनी छह वर्षीय पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए स्थानीय हरला थाना में बुधवार को मामला दर्ज कराया है. मामले में पश्चिम बंगाल के जिला पुरुलिया, थाना जयपुर, ग्राम बलियागोड़ा निवासी युधिष्ठिर महतो के भाई भागीरथ महतो, नरहरी महतो, भतीजा बुका महतो व सास कुंती देवी को अभियुक्त बनाया है.

उषा के अनुसार, जब वह अपने पहले पति के घर पुत्री को लाने गयी, तो परिवार के सदस्यों ने पति की मौत के बाद सरकार से मिली राशि को देने की मांग कर पुत्री को देने से इन्कार कर दिया. उषा देवी की पहली शादी सीआरपीएफ जवान युधिष्ठर महतो के साथ हुई थी. 15 जनवरी 2013 को डकैती के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. पति की मौत के बाद उषा महतो अपने मायका रामडीह आकर रहने लगी. गत दो मई को उसने बालीडीह के ग्राम मानगो निवासी धनेश्वर प्रसाद महतो से शादी कर ली. शादी के बाद पहले पति से हुई पुत्री भी उषा के साथ रह रही थी.
उषा अपने मायका में थी. 22 जून 2019 को पहले पति के परिवार के सदस्य उषा के मायका आये. उस समय उषा अपने घर में नहीं थी. पुत्री को बहला-फुसला कर अभियुक्त उसे अपने साथ लेकर चले गये. इस बात की जानकारी पाकर उषा अपने पहले पति के घर गयी तो परिवार के सदस्यों ने पति की मौत के बाद मिली सरकारी राशि को देने की मांग कर पुत्री को वापस करने से इन्कार कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें