गोमिया : वज्रपात की चपेट में आने से ललपनिया निवासी शख्‍स की मौत, मवेशी भी मरे

महुआटांड़ : गोमिया प्रखंड ललपनिया पंचायत अंतर्गत ललपनिया-खीराबेड़ा के बीच फुरलाहिर नामक स्थान के पास ठनका गिरने से चारो मरांडी (24 वर्ष) पिता- खुद्दू मांझी की मौत हो गयी. घटना शाम साढ़े तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार, चारो मरांडी खेत में धनरोपनी कर रहा था. कई अन्य लोग भी थे. उसी समय बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 8:22 PM

महुआटांड़ : गोमिया प्रखंड ललपनिया पंचायत अंतर्गत ललपनिया-खीराबेड़ा के बीच फुरलाहिर नामक स्थान के पास ठनका गिरने से चारो मरांडी (24 वर्ष) पिता- खुद्दू मांझी की मौत हो गयी. घटना शाम साढ़े तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार, चारो मरांडी खेत में धनरोपनी कर रहा था. कई अन्य लोग भी थे. उसी समय बारिश शुरू हो गयी. जिससे बचने के लिए जैसे ही वह पेड़ के नीचे गया, इसी दौरान वज्रपात हो गया और वह इसकी चपेट में आकर जमीन पर गिर गया.

बताया गया कि साथ में मौजूद उसका बेटा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. घटना के तुरंत बाद खेत में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने चारो मरांडी को उठाया और फिर टीटीपीएस अस्पताल लेकर आये. उसकी नाजुक हालत को देखते हुए सीएचसी गोमिया ले जाया गया. जहां उसे मृत करार दे दिया गया. घटना पर मुखिया बबुली सोरेन ने दुख व्यक्त किया है और आश्रित को प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही.

टीकाहारा में चार गायों की मौत

ठनका गिरने से केंदुआ टोला (टीकाहारा) में लाहटांड़ में चर रही चार गायों की भी मौत हो गयी. मुखिया प्रतिनिधि धनिराम टुडू ने पीड़ित किसान गांगपुर निवासी बुंडू साव के लिए क्षतिपूर्ति भुगतान की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version