ब्लॉक की सीढ़ी गिरने से छह घंटे तक फंसे रहे चार क्वार्टर के लोग

बोकारो :बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में जर्जर ब्लॉक व क्वार्टर में सीढ़ी, छज्जा, छत, बालकोनी गिरने की घटना आये दिन हो रही है. सोमवार को अहले सुबह 4.30 बजे सेक्टर 12 सी में सीढ़ी गिर गयी. ऊपरी तल्ले के चार क्वार्टर के लोग फंस गये. ड्यूटी नहीं जा पाये. इस बीच फंसे लोगों की मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 5:28 AM

बोकारो :बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में जर्जर ब्लॉक व क्वार्टर में सीढ़ी, छज्जा, छत, बालकोनी गिरने की घटना आये दिन हो रही है. सोमवार को अहले सुबह 4.30 बजे सेक्टर 12 सी में सीढ़ी गिर गयी. ऊपरी तल्ले के चार क्वार्टर के लोग फंस गये. ड्यूटी नहीं जा पाये. इस बीच फंसे लोगों की मदद के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन असमर्थता जताते हुए वापस लौट गयी. जर्जर सीढ़ी की मरम्मत के लिए 14 जुलाई 2019 को नगर सेवा भवन में लिखित आवेदन दिया गया था.

लेकिन, विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. परिणामस्वरूप, सोमवार को सीढ़ी गिर गयी. सेक्टर-12 सी में क्वार्टर नंबर 4084 से 4096 तक वाले ब्लॉक की सीढ़ी सोमवार को सुबह लगभग साढ़े चार बजे गिर गयी. ऊपरी तल्ले के चार क्वार्टर में रहने वाले विमल पांडेय, अनूप सिंह, रामलखन प्रसाद व प्रदीप कुमार परिवार सहित फंस गये. फेरो स्क्रैप में कार्यरत प्रदीप कुमार ड्यूटी नहीं जा पाये.

बच्चे स्कूल नहीं जा सके. लगभग छह घंटे तक लोग फंसे रहे. उसके बाद बीएसएल की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था करने की शुरुआत हुई. शाम तक वैकल्पिक व्यवस्था के बाद फंसे लोग नीचे उतर पाये. सीढ़ी गिरने की घटना के बाद ब्लॉक के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. लोगों का कहना था कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version