बीएसएल : मैनेजर व टेक्नीशियन ट्रेनी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
बहाल होंगे 132 कर्मचारी-अधिकारी, आठ से 11 सितंबर तक होगी परीक्षा आयोजितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]
बहाल होंगे 132 कर्मचारी-अधिकारी, आठ से 11 सितंबर तक होगी परीक्षा आयोजित
वेबसाइट ‘बीएसएलसेल.ओआरजी’ से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
आठ सितंबर तक डाउनलोड कर लें
बोकारो : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में मैनेजर व टेक्नीशियन ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए होनी वाली परीक्षा काे लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ‘बीएसएलसेल.ओआरजी’ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप दिया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. आठ से 11 सितंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. एडमिट कार्ड आठ सितंबर तक डाउनलाेड कर लेना है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट होगा : बीएसएल प्रबंधन 132 पद पर बहाली करने जा रहा है. ओसीटी अप्रेंटिस के पद पर 121 व कनीय प्रबंधक के पद पर 11 अधिकारियों की नियुक्ति होगी. लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट होगा. अधिशासी क्षेत्र में सफल उम्मीदवार की नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से होगी. बोकारो स्टील प्रबंधन ने 305 संयंत्रकर्मियों को बहाल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इनमें ओसीटी 95, ओसीटी बॉयलर 10, एटीटी अप्रेंटिस 121, एटीटी आइटीआइ 49 व बीजीएच में नर्स 30 पद शामिल है.