ट्रक के पहिये के नीचे आकर कुचला बाइक सवार महिला का सिर, मौत

जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़-फुसरो मार्ग खुटरी पॉलिटेक्निक के पास हुई दुर्घटना परिजनों ने किया सड़क जाम जैनामोड़ :जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ फुसरो सड़क के खुंटरी पॉलिटेक्निक के बुधवार को गैस सिलिंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं बाइक चालक व उसपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 2:16 AM

जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़-फुसरो मार्ग खुटरी पॉलिटेक्निक के पास हुई दुर्घटना

परिजनों ने किया सड़क जाम

जैनामोड़ :जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ फुसरो सड़क के खुंटरी पॉलिटेक्निक के बुधवार को गैस सिलिंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं बाइक चालक व उसपर सवार दो बच्चे चोटिल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुला कर उन्हें रेफरल अस्पताल जैनामोड़ भेजवाया.

घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला. उसे लोगों ने टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया. इधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद रूस्तम व जरीडीह थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने पुलिस बल की मदद से जाम हटाया. इस दौरान जामकर्ताओं से बकझक भी हुई.

कैसे हुई दुर्घटना : पेटरवार थाना क्षेत्र सहदा गांव का सुखदेव टुडू अपनी ससुराल खुटरी से लौट रहा था. उसकी बाइक पर पत्नी पूजा देवी व दो बच्चे सवार थे. जैसे ही वह जैनामोड़ के मुख्य पथ पर चढ़ा कि पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. नतीजतन महिला दाहिने ओर जा गिरि और इतने में ट्रक का पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version