महुआटांड़ : नक्सलियों ने मचाया तांडव, पोकलेन मशीन सहित मिक्सचर मशीनों में लगायी आग, इलाके में दहशत

– शुक्रवार रात घटना को दिया अंजाममहुआटांड़ : धनबाद-बरकाकाना रेलखंड में दनिया रेल पुल के पास ट्रैक के दोहरीकरण कार्य मे लगी एक पोकलेन मशीन व कई मिक्सचर मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. घटना शुक्रवार की देर रात आठ बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दनिया से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 8:30 AM

– शुक्रवार रात घटना को दिया अंजाम
महुआटांड़ :
धनबाद-बरकाकाना रेलखंड में दनिया रेल पुल के पास ट्रैक के दोहरीकरण कार्य मे लगी एक पोकलेन मशीन व कई मिक्सचर मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. घटना शुक्रवार की देर रात आठ बजे की बतायी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, दनिया से जगेश्वर बिहार के बीच एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट नामक कंपनी ट्रैक का दोहरीकरण कार्य कर रही है. दनिया में बोकारो नदी पर स्थित पुराने रेल पुल के ठीक बगल एक नये पुल का निर्माण चल रहा है. इसी में लगी पोकलेन मशीन व कई मिक्सचर मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. घटना की पुष्टि कंपनी के एक कर्मी ने की है.

वहीं, जगेश्वर विहार थाना प्रभारी रफुउद्दीन अंसारी ने बताया कि एक पोकलेन मशीन जलाने की सूचना है. गुजर रही पैसेंजर ट्रेन के सवारियों ने भी मशीनों को जलते देखा. घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. अपुष्ट जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के एक पूरे दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है. संभावना जतायी जा रही है कि लेवी को लेकर शायद नक्सलियों ने घटना की है.

वहीं, काफी दिनों से शांत क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैला दी है.

Next Article

Exit mobile version