चास में ग्रामीणों ने की मिट्टी जांच करने गये अभियंता की पिटाई

चास : चास मु. थाना क्षेत्र के कालापत्थर में मिट्टी की जांच करने पहुंचे एक निजी एजेंसी के अभियंता और तकनीकी दल के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर मारपीट की. उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उक्त कर्मी निगम की ओर से चिह्नित प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन निर्माण के लिए मिट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 5:53 AM

चास : चास मु. थाना क्षेत्र के कालापत्थर में मिट्टी की जांच करने पहुंचे एक निजी एजेंसी के अभियंता और तकनीकी दल के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर मारपीट की. उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उक्त कर्मी निगम की ओर से चिह्नित प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन निर्माण के लिए मिट्टी की जांच करने पहुंचे थे. तकनीकी दल के अभियंता उमेश कुमार को सिर पर ज्यादा चोट लगी है. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दल के अन्य सदस्यों को मामूली चोट आयी हैं.

मामले में दो ग्रामीणों के खिलाफ नामजद शिकायत किये जाने की सूचना है. साथ ही एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. ग्रामीणों ने मारपीट के दौरान कंपनी की टाटा सूमो वाहन (जेएच01सीएन-5611) के शीशा को भी तोड़ दिया है. इसके अलावा एक कर्मी की बाइक को भी अपने कब्जे में ले रखा है. थाना प्रभारी के अनुसार अभियंता की ओर अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
क्या है मामला : निगम की ओर से कालापत्थर मौजा में चार एकड़ जमीन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वर्ष 2018 में चिह्नित की गयी थी. इसका डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड रांची को दी गयी थी. इसी के तहत कंपनी के तकनीकी दल के सदस्य शनिवार को चिह्नित जमीन पर मिट्टी जांच करने पहुंचे थे.
सूचना पर रेस हुए अधिकारी : घटना की जानकारी मिलने के बाद चास नगर निगम के अधिकारी व कर्मी भी रेस हुए. इसके बाद चास मु. थाना में सूचना दी. खबर लिखे जाने तक कंपनी की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version