विभिन्न संगठनों ने लगाया सेवा शिविर

बोकारो: चास-बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन व झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ ने संयुक्त रूप से रविवार को चास-पुरुलिया रोड़ स्थित कांड्रा गांव के पास सेवा शिविर लगाया. नेतृत्व सुभाष चंद्र मोती ने किया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि चास सीओ राम नरेश सोनी ने किया. चिड़का धाम जाने वाले भक्ताओं के बीच चाय, ठंडा पानी, बिस्कुट, चॉकलेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 10:36 AM

बोकारो: चास-बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन व झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ ने संयुक्त रूप से रविवार को चास-पुरुलिया रोड़ स्थित कांड्रा गांव के पास सेवा शिविर लगाया. नेतृत्व सुभाष चंद्र मोती ने किया.

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि चास सीओ राम नरेश सोनी ने किया. चिड़का धाम जाने वाले भक्ताओं के बीच चाय, ठंडा पानी, बिस्कुट, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया.

संघ के संजय सोनी ने शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. अतिथियों का स्वागत झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद, हैल्पिंग हैंडस के सौरव मुरारका, गौरव मुरारका, गोलु, प्रमोद कुमार सोनी, गोपी दादा, आस नारायण, ध्रुव प्रसाद, रवि सरकार, अशोक वर्णवाल, रमाधार प्रसाद, प्रह्वाद प्रसाद, रामजी आदि उपस्थित थे. इधर,सिम्पली स्माइल की ओर से चास कॉलेज चास के पास सेवा शिविर लगाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि विनोद कुमार ने किया. संस्था के अध्यक्ष सोनू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर सचिव अजय सिंह, अमरजीत गुप्ता, विजय कुमार, सन्नी सिंह, लिल्टू सरकार, अवधेश कुमार, निरंजन करसिमा आदि उपस्थित थे.

शिव भक्तों के बीच फल व नाश्ता का वितरण : सखा सहयोग सुरक्षा समिति के संरक्षक बीके चौधरी के नेतृत्व में रविवार को कुर्रा मोड़ के पास सेवा शिविर लगाया गया. चिड़का धाम जाने वाले शिव भक्तों व कावरियों की सेवा की गयी. मौके पर आरसी पासवान, सुनील कुमार, आरबी चौधरी, यूसी कुंभकार, केके मंडल, आनंद कुमार, सुचांद महतो, पुरन चंद्र महतो, मोहन राम, अमूल्या महतो, देवेंदर गोराई, मानिक चंद्र साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version