हवाई अड्डा से हटाये गये लोग पहुंचे सेक्टर 12 में बीएसएल की खाली जमीन पर कब्जा करने
बोकारो : बोकारो हवाई अड्डे के पास चले अतिक्रमण अभियान के कारण बेघर हुए लोगों ने सोमवार को लगभग डेढ़ बजे दिन में सेक्टर 12 डी स्थित बंद पड़े विद्यालय के सामने स्थित बीएसएल की खाली भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया. इस दौरान पीपराटांड़ बस्ती के लोगों ने विरोध किया और मारपीट की […]
बोकारो : बोकारो हवाई अड्डे के पास चले अतिक्रमण अभियान के कारण बेघर हुए लोगों ने सोमवार को लगभग डेढ़ बजे दिन में सेक्टर 12 डी स्थित बंद पड़े विद्यालय के सामने स्थित बीएसएल की खाली भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया. इस दौरान पीपराटांड़ बस्ती के लोगों ने विरोध किया और मारपीट की घटना हुई.
इस घटना में दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन व कई थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को हटाकर मामले को शांत कराया. घायलों में मुख्य रूप सुजय यादव, मुर्गा दुकानदार रामचंद्र सहित अन्य शामिल हैं. गौरतलब है कि उक्त खाली भूमि को बीएसएल ने अधिग्रहण किया है. फिलहाल उक्त भूमि खाली है. बस्ती वालों का कहना है कि यह भूमि उनकी है और बीएसएल ने अधिग्रहण किया है. वह वहां खेती करते है.