पुलिस पर प्रहार कर भाग गये आरोपी

कोयला चोरी के आरोपी को पकड़ने का प्रयास पुलिस को पड़ा महंगा बच्चा चोर के शोर पर मची भगदड़, बैरंग लौटी पुलिस सुबह एसडीपीओ पहुंचे जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह में बीती देर रात्रि शिवमंदिर परिसर में गणेश पूजा के मौके पर नृत्य प्रतियोगिता में उस समय भगदड़ हो गयी जब सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 2:55 AM

कोयला चोरी के आरोपी को पकड़ने का प्रयास पुलिस को पड़ा महंगा

बच्चा चोर के शोर पर मची भगदड़, बैरंग लौटी पुलिस सुबह एसडीपीओ पहुंचे

जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह में बीती देर रात्रि शिवमंदिर परिसर में गणेश पूजा के मौके पर नृत्य प्रतियोगिता में उस समय भगदड़ हो गयी जब सिविल ड्रेस में पुलिस बल ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कोयला चोरी के आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान बच्चा चोर का शोर होने लगा तथा पुलिस दल को भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान आरोपी पुलिस पर प्रहार करके भाग खड़े हुए.

टल गया बड़ा हादसा : मौके पर बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर उमेश कुमार ंठाकुर ने पहुंचकर मामला को शांत कराया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

भीड़ ने पुलिस अधिकारी की पिस्टल भी ले ली थी, लेकिन बोकारो थर्मल पुलिस पार्टी को आता देख उसे सौंप दिया. लेकिन इस मामले का प्राथमिकी में जिक्र नहीं है.

सड़क जाम को उतर गयी भीड़ : जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर बोकारो से इंस्पेक्टर बिनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छह पुलिस कर्मियों की टीम कोयला चोरी के आरोपी को पकड़ने जारंगडीह शिवमंदिर परिसर पहुंची थी. जारंगडीह में हो रहे कार्यक्रमस्थल पर बल के पहुंचते ही भगदड़ मच गयी और पुलिस को अंततः बैरंग लौटना पर मजबूर होना पड़ा. भीड़ हंगामा करते हुए सड़क जाम करने पर उतारू हो गयी तो पुलिस ने मोरचा संभाल लिया.

पुलिस की तत्परता आयी काम : टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर बिनोद कुमार गुप्ता किसी प्रकार भाग कर जारंगडीह सीसीएल कांटा घर पर दुबक गये और स्थानीय थाना को फोन किया. बोकारो थर्मल पुलिस ने तत्काल कांटा घर पहुंचकर उन्हें वहां से सुरक्षित थाना ले गयी. एक जवान भाग कर जारंगडीह भूमिगत खदान की ओर चला गया था. पुलिस की गश्ती दल उसे भी अपने साथ थाना ले गया. हंगामा देर रात्रि तक चलता रहा. धीरे-धीरे मामला शांत हुआ और लोग घर गये.

जांच को जारंगडीह पहुंचे बेरमो एसडीपीओ

मंगलवार की रात्रि जारंगडीह में हुई भगदड़ तथा पुलिस बल के साथ हंगामा के बाद बुधवार की सुबह बेरमो के प्रभारी एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने जारंगडीह पहुंचकर मामले की जांच की. इस दौरान कई लोगों से घटना की जानकारी ली. मौके पर बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर भी थे. इस बाबत एसडीपीओ ने हिदायत दी कि भविष्य में कहीं भी कोई अचानक आ जाये, चाहे वह चोर हो या कोई अन्य, उसके साथ कोई घटना नहीं होनी चाहिए. ऐसी परिस्थिति में उसे पकड़ कर स्थानीय थाना को सुपुर्द किया जाये. कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version