जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए यात्रा कर रहे हेमंत : अमर
भू-राजस्व मंत्री ने किया पलटवार बोकारो : चंदनकियारी विधायक सह राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बुधवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात की. उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा : हेमंत सोरेन का रोप एकदम बेबुनियाद है. कहा : श्री सोरेन बदलाव यात्रा पर निकले […]
भू-राजस्व मंत्री ने किया पलटवार
बोकारो : चंदनकियारी विधायक सह राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बुधवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात की. उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा : हेमंत सोरेन का रोप एकदम बेबुनियाद है. कहा : श्री सोरेन बदलाव यात्रा पर निकले हैं, लेकिन वे सिर्फ मूर्ख बनाने के लिए और लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए यात्रा कर रहे हैं. गौरतलब है कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया था कि राज्य का सबसे भ्रष्ट विभाग भू:राजस्व है.
मंत्री ने कहा : जब भी चुनाव आता है, हेमंत सोरेन को कोई न कोई यात्रा याद आ जाती है. कहा : हेमंत सोरेन नौकरी में महिलाओं व पिछड़ों के आरक्षण की बात कहकर खुद ही घेरे में फंसते जा रहे हैं, क्योंकि वादाखिलाफी उनकी आदत में है. कहा : भाजपा सरकार की सोच हैं गरीब, दबे-कुचले लोगों को हक सम्मान के साथ मुहैया कराना. उन्होंने बोकारो एयरपोर्ट की चहारदीवारी के पास से हटाये गये लोगो को बसाने के मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही. कहा : भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 65 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है.
चंदनकियारी में जमीन पर दिख रहा विकास : मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी प्रखंड की उपलब्धियों की जानकारी दी. मंत्री ने कहा : चंदनकियारी में विकास के क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है. कहा : जिस उम्मीद के साथ जनता ने नेतृत्व करने का मौका दिया, उस पर खरा उतरने के लिए प्रयास किया जा रहा है. पहले रह चुके मंत्री ने चंदनकियारी के विकास के नाम पर सिर्फ जनता को बरगलाने का काम किया है. कहा : अब चंदनकियारी में बिजली के क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पावर ग्रिड की स्थापना के साथ कई सब स्टेशनों का कार्य शुरू है. उन्होंने कहा : सिर्फ बिजली ही नहीं रोड, पुल-पुलिया, कृषि आदि हर क्षेत्र में काम हुआ है. जो काम आजादी के बाद आज तक नहीं हुआ था, वह मात्र चार साल में करने का सफल प्रयास किया गया. मौके पर वीरभद्र, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे.