राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका नितिन गडकरी का पुतला

नये वाहन मोटर अधिनियम का किया विरोध बोकारो : नयामोड़ में केंद्र सरकार की ओर से लागू किये गये नये मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल बोकारो ने शनिवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा : केंद्र सरकार द्वारा लागू इस कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 3:55 AM

नये वाहन मोटर अधिनियम का किया विरोध

बोकारो : नयामोड़ में केंद्र सरकार की ओर से लागू किये गये नये मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल बोकारो ने शनिवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा : केंद्र सरकार द्वारा लागू इस कानून में पहले से 10 गुना ज्यादा जुर्माना वसूलने का प्रावधान तानाशाही है.

इस कानून से आम गरीब जनता त्राहि त्राहि कर रही है. भारी जुर्माना काटने को लेकर ट्रैफिक जवानों और आम जनता के बीच मारपीट तक की नौबत आ रही है. जबकि सरकार को चाहिए कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण करे. प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा : राजद इस गरीब विरोधी कानून का पुरजोर विरोध करता है. इसके विरोध राजद सड़क पर उतरकर आंदोलन को तेज करेगा.

पुतला दहन में जिला उपाध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान, युवा राजद प्रदेश संगठन सचिव जितेंद्र नारायण यादव, अशोक यादव, अजय यादव, विभीषण यादव, विद्युत चंद्रा, वार्ड पार्षद मो आजाद, सरोज कुमार, संटू कुमार, राजू उरांव, नंदू महथा, मनोज देवगन, ललन यादव, अरविंद राय, गनौरी भगत, संतोष पंडित, शंभु पंडित, प्रदीप यादव, विपिन, कृत राय आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version