वाहन के वैल्यू से ज्यादा है जुर्माना

बोकारो : झारखंड मुक्ति मोर्चा, बोकारो महानगर ने रविवार को नये यातायात नियम के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला दहन किया. सेक्टर 04 स्थित गांधी चौक के समक्ष आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने किया. श्री यादव ने कहा : नया अधिनियम लागू कर वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2019 9:46 AM

बोकारो : झारखंड मुक्ति मोर्चा, बोकारो महानगर ने रविवार को नये यातायात नियम के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला दहन किया.

सेक्टर 04 स्थित गांधी चौक के समक्ष आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने किया. श्री यादव ने कहा : नया अधिनियम लागू कर वाहन चालकों को परेशान किया जा रहा है. नयी व्यवस्था भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली है. गाड़ी के वैल्यू से ज्यादा जुर्माना लिया जा रहा है.
श्री यादव ने कहा : गरीब आदमी भाजपा सरकार में परेशान है. सरकार तानाशाही रवैया अपनाये हुए हैं. बोकारो में लगभग 50,000 ट्रक मालिक परेशान है. उद्योग मंदी के कारण उन्हें किराया तक नहीं मिल रहा है.
कहा : कई राज्य में मोटर वाहन एक्ट नयी जुर्माना व्यवस्था को लागू नहीं किया है, इसलिए झामुमो राज्य सरकार से मांग करती है कि जनता की परेशानी को देखते हुए मोटर वाहन अधिनियम 2019 को बंद किया जाये.
मौके पर कलाम अंसारी, हसन अंसारी, चंदू सिंह मुंडा, महेश मुंडा, उदय गोस्वामी, अजय हेंब्रम, लालमोहन हेंब्रम, मिथुन मंडल, अशोक सोरेन, गौतम कुमार, वीरेंद्र यादव, आरबी चौधरी, धीरेन महतो, लक्खी गोस्वामी, अर्जुन महतो, अभिमन्यु मांझी, दालो यादव, कमलेश यादव, विनोद महतो, कामेश्वर केवट, प्रदीप सोरेन व अन्य मौजूद थे.
मोटर व्हीकल एक्ट देश की जनता से लूट’
बोकारो. बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक रविवार को सेक्टर-4 में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने की. कहा : नये मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर देश की जनता से लूट हो रही है. पांच से सौ गुणा तक जुर्माना भरवाना सीधे-सीधे जनता की जेब पर डाका है.
उन्होंने कहा : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने व सड़कों की हालत सुधारने के बजाय सरकार ने लोगों को लूटना शुरू कर दिया है. लोगों में नये मोटर व्हीकल एक्ट के प्रति रोष व्याप्त है. मौके पर प्रभु साव, शरीफ अंसारी, महेश मंडल, सतेंद्र यादव, नौशाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version