कर्मचारियों को समय पर मिले एसीपी-एमएसीपी का लाभ
बोकारो : झारखंड राज्य पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ बोकारो का चतुर्थ सम्मेलन रविवार को सेक्टर 12 में हुआ. उद्घाटन राज्य अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, सिंघेश्वर सिंह, जित वाहन उरांव, भूषण कुमार, राम प्रवेश साहू, सोम प्रकाश व चंद्रमोहन साहू ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा : कर्मचारियों को एसीपी/ एमएसीपी का लाभ समय […]
बोकारो : झारखंड राज्य पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ बोकारो का चतुर्थ सम्मेलन रविवार को सेक्टर 12 में हुआ. उद्घाटन राज्य अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, सिंघेश्वर सिंह, जित वाहन उरांव, भूषण कुमार, राम प्रवेश साहू, सोम प्रकाश व चंद्रमोहन साहू ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा : कर्मचारियों को एसीपी/ एमएसीपी का लाभ समय पर मिले.
बोकारो के कुकुट सेवक ओम प्रकाश प्रसाद का पूर्व के कार्यावधि का बकाया वेतन का भुगतान अविलंब हो. कर्मचारियों का ख्याल रखा जाये. कहा : पूर्व में दिये गये एसीपी का लाभ के लाभ का बकाया भुगतान किया जाये. वेतन भुगतान में किसी भी हाल में विलंब नहीं किया जाये.
मैट्रिक पास वर्ग चार कर्मचारियों को तृतीय वर्ग में विभागीय प्रोन्नति दी जाये. पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को प्रताड़ित, उपेक्षित, डराना-धमकाना व शोषण करना बंद किया जाये. पदाधिकारी बिना वजह के आरोप लगा कर वेतन व वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी जाती है. ऐसी हरकत पर अविलंब लगान लगाया जाये. दर्जनों लोग मौजूद थे.
अध्यक्ष नसीब व जिला सचिव विपिन बने : सम्मेलन में अध्यक्ष नसीब लाल राय, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, योगानंद सिंह, श्रीधर गुप्ता, मनोज कुमार व माधव तिवारी, जिला सचिव विपिन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव कुमार शशिधर, संजय कुमार, अरुण कुमार, विवेक कुमार व रूपा कुमारी, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश प्रसाद, संगठन सचिव साहेब दयाल सिंह, कार्यालय सचिव ललन प्रसाद, अंकेक्षक चंद्रभूषण प्रसाद, अनुमंडल सचिव चास गिरिवर प्रसाद, अनुमंडल सचिव तेनुघाट अबरार अहमद को सर्वसम्मति से चुना गया.