कसमार में विनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण, बोले सुदेश- विनोद बाबू के आदर्शों को जीवन में उतारें
दीपक सवाल, कसमार बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा-पिरगुल स्थित हिसीम चौक में सोमवार को बिरसा-विनोद सेवा संस्थान द्वारा स्थापित झारखंड आंदोलन के प्रणेता विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, टुंडी विधायक राजकिशोर […]
दीपक सवाल, कसमार
बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा-पिरगुल स्थित हिसीम चौक में सोमवार को बिरसा-विनोद सेवा संस्थान द्वारा स्थापित झारखंड आंदोलन के प्रणेता विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि डॉ लंबोदर महतो, केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत और पूर्व विधायक शत्रुराम महतो ने संयुक्त रूप से अनावरण किया.
इस अवसर पर सुदेश महतो ने कहा कि यह क्षेत्र विनोद बाबू की कर्मभूमि रही है. यहां उनकी इतनी बड़ी प्रतिमा की स्थापना काफी खुशी की बात है. कहा : विनोद बाबू महज एक व्यक्ति नहीं, आदर्श व विचार थे. सुदेश ने कहा कि उनके आदर्शों व विचारों को जीवन में उतारने की जरूरत है. कार्यक्रम को चंद्रप्रकाश चौधरी और डॉ लंबोदर महतो ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर झूमर प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ. इसमें विभिन्न गांवों के करीब दो दर्जन झूमर दलों ने हिस्सा लिया एवं दर्शकों को घंटों बांधे रखा. बेहतर प्रस्तुत करने वाले दलों को पुरस्कृत भी किया गया.
मौके पर कौशल्या देवी, दुर्योधन महतो, विमल कुमार जायसवाल, किस्टो भगत, मुमताज अंसारी, अमरदीप महाराज, रामसेवक जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, गंगाधर बैठा, ज्योत्सना झा, बबीता देवी, रेणु रंजन भारती, मुमताज अंसारी, अश्विनी महतो, बैजनाथ महतो, सरस्वती सिंह, परमेश्वर नायक, पटेलराम महतो, नरेश कुमार महतो, फनिन्द्र मुंडा, सिद्धेश्वर महतो, राजीव रंजन महतो, राजेश रॉय, घनश्याम महतो, मनोज महतो, रणदेव मुर्मू, जितेश भट्टाचार्य, चंद्रशेखर नायक, कपिलेश्वर महतो, त्रिलोचन महतो आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पंकज जायसवाल व उमेश जायसवाल ने किया.