अवैध कनेक्शन की चपेट में बालक की मौत

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के नेपालीपाड़ा निवासी समशेर अंसारी के चार वर्षीय पुत्र जहांगीर अंसारी की मौत गुरुवार को अवैध विद्युत कनेक्शन की चपेट में आने से हो गयी. घटना सुबह दस बजे की है. समशेर अंसारी कसमार के ग्राम मंजूरा का रहने वाला है. नेपालीपाड़ा में रह कर वह हटिया मोड़ में वेल्डर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के नेपालीपाड़ा निवासी समशेर अंसारी के चार वर्षीय पुत्र जहांगीर अंसारी की मौत गुरुवार को अवैध विद्युत कनेक्शन की चपेट में आने से हो गयी. घटना सुबह दस बजे की है. समशेर अंसारी कसमार के ग्राम मंजूरा का रहने वाला है. नेपालीपाड़ा में रह कर वह हटिया मोड़ में वेल्डर का काम करता है.

कैसे हुई घटना
बीएसएल के विद्युत पोल से गैर कानूनी तरीके से सैकड़ों लोग टोका फंसा कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं. सुबह के समय बिजली पोल पर लगा एक अवैध कनेक्शन टूट कर नीचे गिर गया. इसी दौरान चार वर्षीय बालक जहांगीर अंसारी बाहर से स्नान कर घर लौट रहा था. आवास के पास टूटा हुआ तार देख कर बालक उसे उठाना चाहा और बिजली की चपेट में आकर तत्काल उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा किया. हरला थानेदार ने बीच बचाव कर किसी तरह शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.

दो वर्ष में हो चुकी है पांच मौतें
बोकारो के सभी सेक्टरों में अवैध विद्युत व पानी कनेक्शन की भरमार है. कई जगह अवैध कनेक्शन तार का मकड़जाल इस तरह से फैला है कि वहां से कोई चिड़िया भी पार नहीं हो सकती. खुलेआम बोकारो में बीएसएल के विद्युत पोल से अवैध तरीके से टोका फंसा कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है. हरला थाना क्षेत्र में विगत दो वर्षो में अवैध विद्युत कनेक्शन की चपेट में आकर पांच जानें जा चुकी हैं. दो भैंस की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version