पेट्रोल पंप में रंगदारी मांगते धराया, जेल गया
बोकारो: गुरुवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे उषा पेट्रोल पंप में कार सवार दो युवक रंगदारी में तेल देने की मांग कर हंगामा कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टाइगर मोबाइल पुलिस ने सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-037 निवासी युवक दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक हिरासत में चास जेल […]
बोकारो: गुरुवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे उषा पेट्रोल पंप में कार सवार दो युवक रंगदारी में तेल देने की मांग कर हंगामा कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टाइगर मोबाइल पुलिस ने सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-037 निवासी युवक दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया है.
पुलिस को देख कर सेंट्रो कार (जेएच09एम-8824) पर सवार युवक विवेक सिंह भागने में सफल हो गया. गुरुवार की अहले सुबह दोनों युवक सेंट्रो कार से उषा पेट्रोल पंप पहुंचे. यहां कार्यरत कर्मचारी काली चरण को भय दिखा कर मुफ्त में कार में तेल भरने को कहा. कर्मचारी ने जब इनकार किया तो कॉलर पकड़ कर उसके साथ धक्का-मुक्की की.
घटना के दौरान काली चरण का कुरता फट गया व चांदी का चैन का टूट गया. पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने घटना की सूचना टाइगर मोबाइल पुलिस को दी. पेट्रोल पंप के कर्मचारी काली चरण महतो की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.