बोकारो : सेल दुनिया की प्रतिष्ठित 250 कंपनियों में 153वें पायदान पर
बोकारो :दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित 250 कंपनियों में स्टील आथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) 153वें पायदान पर है. फोर्ब्स ने भारत की 18 कंपनियों को दुनिया की बेस्ट रिगार्डेड कंपनी में शामिल किया है. इस सूची में 150 से 250 रैंकिंग के बीच भारत की नौ कंपनियां शामिल हैं. इनमें सबसे आगे ‘सेल’ है. यह […]
बोकारो :दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित 250 कंपनियों में स्टील आथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) 153वें पायदान पर है. फोर्ब्स ने भारत की 18 कंपनियों को दुनिया की बेस्ट रिगार्डेड कंपनी में शामिल किया है. इस सूची में 150 से 250 रैंकिंग के बीच भारत की नौ कंपनियां शामिल हैं. इनमें सबसे आगे ‘सेल’ है. यह कंपनी 153वें स्थान पर है. फोर्ब्स ने सूची के लिए स्टैटिस्टा के साथ साझेदारी की थी