कार की चपेट में आकर महिला की मौत

बोकारो : सेक्टर तीन स्थित टू टैंक गार्डन के निकट वैगनआर कार (जेएच09टी-6608) की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान हरला थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी जानो देवी (52 वर्ष) के रूप में हुई है. यह दुर्घटना शनिवार की सुबह लगभग सात बजे हुई है. सूचना पाकर बीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 2:32 AM

बोकारो : सेक्टर तीन स्थित टू टैंक गार्डन के निकट वैगनआर कार (जेएच09टी-6608) की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान हरला थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी जानो देवी (52 वर्ष) के रूप में हुई है. यह दुर्घटना शनिवार की सुबह लगभग सात बजे हुई है. सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला का शव कब्जा में ले लिया.

शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. धक्का मारने वाले वैगन आरकार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, महिला राम मंदिर मार्केट स्थित होटल हंस रिजेंसी में दाई का काम करती थी. प्रतिदिन की तरह वह सेक्टर नौ से टेंपो पकड़ कर बीएसएल प्रशासनिक भवन चौक के निकट टेंपो से उतरी. यहां से वह पैदल टू टैंक गार्डन के पास मुख्य सड़क होते हुए होटल जा रही थी.

इसी दौरान उक्त वैगनआर कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए महिला को पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के समय मुसलाधार बारिश हो रही थी. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया.