सहकार भारती का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना : शाही
बोकारो : सहकार भारती के तत्वावधान में रविवार को गंगा साख व बचत स्वावलंबी सहकारी समिति लि. का उद्घाटन सेक्टर चार में किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने समिति का उद्घाटन किया. श्री शाही ने कहा : सहकार भारती का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की […]
बोकारो : सहकार भारती के तत्वावधान में रविवार को गंगा साख व बचत स्वावलंबी सहकारी समिति लि. का उद्घाटन सेक्टर चार में किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने समिति का उद्घाटन किया. श्री शाही ने कहा : सहकार भारती का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर स्वावलंबी बनाना है. वर्तमान के युवा वर्ग की जरूरत व राष्ट्रीय समृद्धि के लिए यह कारगर माध्यम है.
विशिष्ट अतिथि सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष केशव हड़ोदिया ने कहा : आर्थिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं के लिए समर्पित सहयोग व पारदर्शिता जरूरी है. इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : समिति को हर संभव मदद दी जायेगी. सहकार भारती के जिलाध्यक्ष पीएन वर्णवाल ने संगठन के अब तक की गतिविधियों के बारे में बताया.
साथ ही संस्था से जुड़ने का तरीका बताया. मौके पर संदीप तिवारी, रामवचन सिंह, गिरीश सिंह, श्याम बिहारी सिंह, संतोष कुमार चौधरी, सर्वेश कुमार चौधरी, हिमांशु कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मधु देवी, राजन कुमार, अविनाश कुमार, दीपक कुमार व अन्य मौजूद थे.