बोकारो : लगातार बारिश के मद्देनजर डीसी ने जारी किया निर्देश

बोकारो : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बाढ़-जल जमाव, घर गिरने जैसी संभावना को देखते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने रविवार को सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र का भ्रमण करें. जरूरत महसूस होने पर विशेष रूप से नदियों, बांध, तालाब आदि के पास बसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 9:04 AM
बोकारो : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बाढ़-जल जमाव, घर गिरने जैसी संभावना को देखते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने रविवार को सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र का भ्रमण करें.
जरूरत महसूस होने पर विशेष रूप से नदियों, बांध, तालाब आदि के पास बसे लोगों को शरणार्थी शिविर में पहुंचायें. शरणार्थी शिविर के लिए भवन, स्कूल, भवन आदि का उपयोग किया जा सकता है. डीसी ने निर्देश में कहा है बारिश की वजह से जिन लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है, उन्हें चिह्नित के हर जरूरी सुविधा अविलंब उपलब्ध करायी जाये. मौसम विभाग के अनुसार जिले में अभी बारिश होने की संभावना है. सभी अलर्ट मोड में रहें.
आमजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें व हर गतिविधि से वरीय अधिकारियों को भी अवगत कराएं. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में सभी बीडीओ-सीओ अपने-अपने प्रखंडों में भ्रमण कर विशेष रूप से भारी बारिश से कारण कच्चा मकानों को हुए नुकसान का आकलन कर रहे है.
अपने भ्रमण के दौरान सभी प्रखंड का पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर हताहत लोगों को तत्काल वर्षा से बचने के लिए प्लास्टिक की शीट तथा रौशनी के लिए कैंडल आदि का वितरण किया. भ्रमण के दौरान वह घरों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजें.
इसी क्रम में सोमवार को चास बीडीओ संजय शांडिल्य ने चाकुलिया चास में स्थित कच्चा मकानों का भ्रमण किया. वहीं पेटरवार सीओ प्रवण अंबष्ठ ने भी अपने क्षेत्र के कई गांवों में घूम-घूमकर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version