बोकारो : गरज-तड़क के साथ हुई मुसलाधार बारिश
मौसम का हाल. सप्ताह भर बाद सूरज ने दिखायी झलक, दोपहर व शाम में बादलों का दिखा खेल बोकारो : सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद 10 बजे सूर्य की झलक बोकारो को दिखी. मध्यम दर्जे की रोशनी में निकले सूर्य के इतराने के पहले ही बादलों ने एक बार फिर से अपना रंग […]
मौसम का हाल. सप्ताह भर बाद सूरज ने दिखायी झलक, दोपहर व शाम में बादलों का दिखा खेल
बोकारो : सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद 10 बजे सूर्य की झलक बोकारो को दिखी. मध्यम दर्जे की रोशनी में निकले सूर्य के इतराने के पहले ही बादलों ने एक बार फिर से अपना रंग गहरा कर लिया.
दोपहर होते-होते चक्रवर्ती तूफान का पूरा असर दिखने लगा. दोपहर 2:30 बजे अचानक से मुसलाधार बारिश शुरू हुई. एक घंटा तक बादल जमकर बरसा. इसके बाद मौसम दोबारा खुल गया. फिर शाम में दोबारा मुसलाधार बारिश शुरू हुई.
जो घंटों तक जारी रही. मंगलवार से जारी बारिश की रफ्तार सामान्य थी. लगातार बूंदाबांदी हो रही थी. लेकिन, सोमवार शाम को बारिश की गति बहुत तेज थी. साथ में बादलों की गर्जना लोगों को डरा रही थी. बादल जितना गरजता, उतनी ही बारिश होती. लोग कहने को विवश हो गये कि अब तक तो बरसात सिर्फ ट्रेलर दिखा रही थी, फिल्म तो अब शुरू हुई है
.बारिश की रफ्तार से सेक्टर के लोग डरे-सहमे दिखे. सेक्टर दो, तीन, एक, चार, छह, नौ, 12 समेत कई सेक्टर में जल जमाव हुआ. बारिश की रफ्तार देख कर लोग पानी छूटने की दुआ कर रहे थे. बारिश की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि बीएसएल को बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ी, बीएसएनएल को ब्रॉड बैंड कनेक्शन की सप्लाई घंटों तक बाधित करनी पड़ी.