23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : कश्मीर से गोवा तक की दिखी सांस्कृतिक झलक

बोकारो : कश्मीरी नृत्य…राजस्थानी नृत्य…गोवा नृत्य…प्रार्थना नृत्य ब्रीद ऑन मी…जीवन के रंग…लघु नाटिका परिवर्तन…अनेकता में एकता का संदेश भारत अनोखा राग है… यह सब सोमवार को दिखा सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में. मौका था सांस्कृतिक कार्यक्रम का. कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. […]

बोकारो : कश्मीरी नृत्य…राजस्थानी नृत्य…गोवा नृत्य…प्रार्थना नृत्य ब्रीद ऑन मी…जीवन के रंग…लघु नाटिका परिवर्तन…अनेकता में एकता का संदेश भारत अनोखा राग है…
यह सब सोमवार को दिखा सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में. मौका था सांस्कृतिक कार्यक्रम का. कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बच्चों की प्रस्तुति देखकर अभिभावकों की ताली की गड़गड़ाहट से स्कूल परिसर गूंज उठा. कार्यक्रम में विविधता दिखायी दे रही थी और आश्चर्य भी. एक ऐसा कार्यक्रम जिसमें नवीनता थी, दिव्यता थी, भारतीयता भी थी और मस्ती में अनुशासन भी था.
प्रार्थना नृत्य नौंवी कक्षा की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. लघु नाटिका में कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने अपना अभिनय दिखाया. नौंवी व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों भारत अनोखा राग है… की प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि जॉन तपन कोंगाड़ी (डीजीएम, लॉ डिपार्टमेंट, बीएसएल) ने स्कूल व बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी किया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद ने ईश्वर वंदना से की. उप प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें