मध्यस्थता को रेफरल न्यायाधीशों को प्रशिक्षण
बोकारो : जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की ओर से बुधवार को न्याय सदन बोकारो में जुलाई से सितंबर तक की त्रैमासिक का मध्यस्थता पर रेफरल न्यायाधीशों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. आयोजन उच्चतम न्यायालय नयी दिल्ली, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार […]
बोकारो : जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की ओर से बुधवार को न्याय सदन बोकारो में जुलाई से सितंबर तक की त्रैमासिक का मध्यस्थता पर रेफरल न्यायाधीशों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.
आयोजन उच्चतम न्यायालय नयी दिल्ली, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो मो शाकिर के निर्देशानुसार किया गया. उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो मो शाकिर ने किया. कार्यक्रम सर्वोच्च न्यायालय के एनसीपीसी के रेफरल न्यायाधीशों के लिए मध्यस्थता प्रशिक्षण मैनुअल के आधार पर आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर व अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो रुचि दयाल थे. संबोधित करते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर ने रेफरल न्यायाधीशों को दिये गये दिशा-निर्देश व मध्यस्थता के लिए केस रेफर करने का तरीका बताया और इसी के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया.