रिटायर बीएसएल कर्मियों के लिए लांच होगा स्पेशल मोबाइल एप

बीजीएच के चिकित्सकों से दिखाने का समय लेने सहित सेल के महत्वपूर्ण नोटिस की जानकारी मिलेगी... बोकारो : रिटायर बीएसएल कर्मियों को अब विभागीय कार्य और बीजीएच में डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. किसी तरह की जानकारी के लिए ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा. सब काम मोबाइल एप से हो जायेगा. बीएसएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 1:24 AM

बीजीएच के चिकित्सकों से दिखाने का समय लेने सहित सेल के महत्वपूर्ण नोटिस की जानकारी मिलेगी

बोकारो : रिटायर बीएसएल कर्मियों को अब विभागीय कार्य और बीजीएच में डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. किसी तरह की जानकारी के लिए ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा. सब काम मोबाइल एप से हो जायेगा. बीएसएल प्रबंधन बहुत जल्द रिटायर कर्मियों के लिए ‘स्पेशल मोबाइल एप’ लांच करेगा.
सेल की इकाई राउरकेला स्टील प्लांट में इस तरह का मोबाइल एप सितंबर माह में लांच कर दिया गया है. इस एप की मदद से रिटायर कर्मियों को घर बैठे ही बीएसएल-सेल से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं व अन्य जानकारी मिलेगी.
मैत्री भवन में मुहैया करायी जा रही हैं कई सुविधाएं : बीएसएल से रिटायर कर्मियों की सुविधा के लिए बीएसएल प्रबंधन की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर-04 में ‘मैत्री भवन’ नामक ऑफिस खोला गया है.
यहां रिटायर कर्मियों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की जानकारी व सुविधाएं उपलब्ध हैं. जैसे, सेवा प्रमाण पत्र निर्गत करना, पेंशन प्रक्रिया से संबंधित प्रमाण पत्र निर्गत करना, पासपोर्ट के लिए पहचान प्रमाण पत्र निर्गत करना, चिकित्सा पुस्तिका का नवीनीकरण, गृह निर्माण अग्रिम व अन्य अग्रिम आवेदन की प्रक्रिया, फर्निंसिंग अग्रिम आवेदन की प्रक्रिया, शादी व अन्य आयोजन के लिए क्वार्टर आरक्षण संबंधी आवेदन, विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन अग्रसारित करना, अनुकंपा नियुक्ति केस का पंजीकरण, ऑनलाइन शिकायत, पैथोलॉजिकल रिपोर्ट का प्रिंट उपलब्ध कराना, भविष्य निधि ऋण आवेदन जमा लेना सहित दो दर्जन से अधिक सुविधाएं उपलब्ध है.