15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19वें अंतरराष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन का 11 व 12 नवंबर को होगा आयोजन

– चुनाव आचार संहिता के साये में सम्मेलन का होना तय महुआटांड़ : आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर ठीक 30 दिन बाद लुगुबुरु में 19वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन आयोजित होगा. इसकी तैयारियों को लेकर आयोजन समिति रेस हो गयी है. बीते दो अक्टूबर को व्यापक बैठक कर समिति ने तैयारियों की रूपरेखा खींच ली है. […]

– चुनाव आचार संहिता के साये में सम्मेलन का होना तय

महुआटांड़ : आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर ठीक 30 दिन बाद लुगुबुरु में 19वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन आयोजित होगा. इसकी तैयारियों को लेकर आयोजन समिति रेस हो गयी है. बीते दो अक्टूबर को व्यापक बैठक कर समिति ने तैयारियों की रूपरेखा खींच ली है. प्रशासनिक स्तर पर भी जल्द ही समिति के साथ एक बैठक होने की संभावना है. जिसके बाद तैयारियों पर काम तेजी से शुरू हो जायेगा.

चूंकि, सम्मेलन की व्यापकता हर वर्ष बढ़ रही है और पिछले साल से राजकीय महोत्सव के रूप में सम्मेलन आयोजित हुआ. ऐसे में तैयारियों को लेकर महज एक माह का समय ही शेष है. सूत्रों के अनुसार, डीसी या एसडीओ की अध्यक्षता में अतिशीघ्र श्यामली गेस्ट हाउस में समिति के साथ एक बैठक होगी. जिसमें बीते वर्ष के सम्मेलन की समीक्षा के साथ कमी-बेशी को दूर करते हुए इस वर्ष और भव्य रूप से आयोजन पर बल दिया जायेगा.

इधर, समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन व सचिव लोबिन मुर्मू ने बताया कि पिछले वर्ष कुछ व्यवस्थाओं में भारी खामियां रहीं थीं, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी. इस बार उससे सबक लेते हुए व्यवस्था को धरातल पर उतारा जायेगा. वहीं, अन्य कमी-बेशी को भी दूर कर सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजन करने पर बल देंगे. ताकि, देश-विदेश से आगंतुक श्रद्धालुओं की भावना को ठेस न पहुंचे. इस पर विशेष फोकस रहेगा. निर्माणाधीन धर्मशाला का निर्माण भी लगभग पूर्ण हो गया है. रंग-रोगन का काम चल रहा है.यहां एक साथ 4 से 5 हजार श्रद्धालु ठहर सकेंगे.

चुनाव आचार संहिता के साये में होगा सम्मेलन

चूंकि, सम्मेलन 11 व 12 नवंबर को आहुत है. ऐसे में विस चुनाव भी होना है और इसे लेकर 25 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव आचार संहिता लागू होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में 19वां अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन चुनाव आचार संहिता के साये में होगा, यह तय माना जा रहा है. हालांकि, चुनाव आचार संहिता के साये में पहले भी सम्मेलन आयोजित हुआ है और इस अनुभव का लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें