13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : 15 दिनों में उड़ने लगेगा ग्लाइडर

बोकारो : बोकारो स्टील सिटी में ग्लाइडर प्रशिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है. डीसी मुकेश कुमार के मुताबिक अगले 15 दिनों में प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा. झारखंड में बोकारो चौथा स्थान होगा, जहां ग्लाइडर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चलेगा. झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का ग्लाइडर विंग पहले से ही रांची व दुमका में चल […]

बोकारो : बोकारो स्टील सिटी में ग्लाइडर प्रशिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है. डीसी मुकेश कुमार के मुताबिक अगले 15 दिनों में प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा.
झारखंड में बोकारो चौथा स्थान होगा, जहां ग्लाइडर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चलेगा. झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का ग्लाइडर विंग पहले से ही रांची व दुमका में चल रहा है. डीसी मुकेश कुमार ने कहा : बोकारो में फ्लाइंग इंस्टीट्यूट खुलने से लोग उचित प्रशिक्षण के बाद ग्लाइडर पायलट लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं, वहीं शौकिया उड़ान का सपना भी पूरा कर सकेंगे.
आयेगा सिंगल इंजन ग्लाइडर
नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक, कैप्टन एसपी सिन्हा ने कहा : बोकारो में प्रशिक्षण के लिए टू-सीटर, सिंगल इंजन ग्लाइडर लाये जायेंगे. ग्लाइडर पायलट लाइसेंस एक वर्ष में 25 घंटे की उड़ान प्रशिक्षण है. इच्छुक उम्मीदवार वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस के लिए आगे प्रशिक्षण ले सकते हैं. बताते चलें कि बोकारो हवाई अड्डा का वाणिज्यिक उड़ान संचालन के लिए विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में रनवे आदि बनकर तैयार हो चुका है. इसका उपयोग अब ग्लाइडर प्रशिक्षण के लिए किया जा सकता है.
बीएसएल ने एनओसी देने पर सहमति जतायी
डीसी ने बताया कि बीएसएल ने इसके लिए एनओसी देने की सहमति दे चुका है. अब सिर्फ औपचारिकता शेष रह गयी है. उन्होंने बताया कि बीएसएल सीइओ पीके सिंह से इस मुद्दे पर बातचीत हो चुकी है. बताते चलें कि पूर्व में ही बोकारो हवाई अड्डे की उपयोगिता का आकलन कर नागरिक उड्डयन विभाग ने हरी झंडी दे चुका है. राज्य सरकार ने भी इसके लिए सहमति दे दी थी. डीसी ने बताया : नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक, कैप्टन सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने भी इसके लिए हामी भरी है. प्रशिक्षण के लिए आने वाले पायलट व अन्य सदस्यों के रहने आदि की व्यवस्था आदि की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें