Jharkhand : बोकारो के ललपनिया में दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग
ललपनिया : झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल स्थित गोमिया ब्लॉक के ललपनिया में एक किराना दुकान चलाने वाले पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. मंगलवार की रात ललपनिया में घनश्याम बर्णवाल पर अज्ञात अपराधियों ने रात करीब 9:30 बजे चार गोलियां चलायीं. किस्मत अच्छी थी कि घनश्याम को एक भी गोली नहीं लगी. गोलियां दुकान […]
ललपनिया : झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल स्थित गोमिया ब्लॉक के ललपनिया में एक किराना दुकान चलाने वाले पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. मंगलवार की रात ललपनिया में घनश्याम बर्णवाल पर अज्ञात अपराधियों ने रात करीब 9:30 बजे चार गोलियां चलायीं. किस्मत अच्छी थी कि घनश्याम को एक भी गोली नहीं लगी. गोलियां दुकान में रखे कार्टून में धंस गयी.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा बरामद हुआ है. यह पता नहीं चल पाया है कि कितने अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस को मालूम हो चुका है कि अपराधी एक स्कॉर्पियो और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी आये थे.
बताया जाता है कि ललपनिया में जिस जगह घनश्याम बर्णवाल की दुकान है, वह इलाका बिल्कुल सुनसान है. अपराधी संभवत: लूटपाट के इरादे से आये थे. अपराधियों ने चार गोलियां चलायीं, लेकिन उनका निशाना चूक गया और घनश्याम बाल-बाल बच गये. हालांकि, घटनास्थल से पुलिस को सिर्फ एक खोखा मिला है. पुलिस ने कहा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.