अधिकारियों के पेंशन मद में नवंबर से फंड उपलब्ध करायेगा सेल प्रबंधन
दीपावली के पहले होगा पीआरपी का एडवांस पेमेंट नयी दिल्ली में सेल-सेफी की बैठक पे-रिविजन पर अफोर्डिबिलिटी क्लॉज बना हुआ है रोड़ा बोकारो : बीएसएल सहित सेल के 11,977 अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. सेल प्रबंधन नवंबर 2019 से पेंशन मद में फंड उपलब्ध करायेगा. अधिकारियों के बीच पीआरपी का एडवांस पेमेंट दीपावली के पहले […]
दीपावली के पहले होगा पीआरपी का एडवांस पेमेंट
नयी दिल्ली में सेल-सेफी की बैठक
पे-रिविजन पर अफोर्डिबिलिटी क्लॉज बना हुआ है रोड़ा
बोकारो : बीएसएल सहित सेल के 11,977 अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. सेल प्रबंधन नवंबर 2019 से पेंशन मद में फंड उपलब्ध करायेगा. अधिकारियों के बीच पीआरपी का एडवांस पेमेंट दीपावली के पहले होने की संभावना है. पे-रिविजन में फिलहाल अफोर्डिबिलिटी क्लॉज रोड़ा बना हुआ है. नयी दिल्ली में बुधवार को सेल-सेफी की बैठक हुई. इसमें बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के पेंशन, पीआरपी, पे-रिविजन सहित अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी, इडी फाइनेंस सहित निदेशक मंडल के सदस्य व सेल के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. बोकारो से बैठक में शामिल बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि पीआरपी को लेकर एमओयू रेटिंग नहीं आयी है. दिसंबर 2019 के बाद रेटिंग आने की उम्मीद है. इसलिए सेफी ने पीआरपी का एडवांस भुगतान दीपावली के पहले करने की बात कही. बहुत जल्द इसको लेकर बैठक होगी.
चिकित्सकों का पदनाम अपग्रेड करने पर चर्चा : श्री सिंह ने बताया कि बैठक में सेल प्रबंधन से पूरे सेल में एक समान अवकाश व चिकित्सा सुविधा देने की डिमांड की गयी.
साथ ही सेल के चिकित्सकों का भी पदनाम अपग्रेड करने की बात हुई. सेल प्रबंधन ने इस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही. बैठक में टीए-डीए, नाइट अलाउंस सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. सेल की स्थिति ठीक होते ही प्रबंधन ने अधिकारियों की सभी डिमांड पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. बैठक में बोसा महासचिव मनोज कुमार मौजूद थे.