Advertisement
बोकारो :पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार जरूरी : राज्यपाल
बोकारो/चंदनकियारी : चंदनकियारी के पोलिकरी में बुधवार से दो दिवसीय भैरव महोत्सव-2019 शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. उन्होंने कहा कि भैरव मंदिर चौथी सदी से यहां स्थापित है. यहां के मंदिर, प्राकृतिक सौंदर्य, कला संस्कृति अन्य राज्यों से भिन्न है. यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. […]
बोकारो/चंदनकियारी : चंदनकियारी के पोलिकरी में बुधवार से दो दिवसीय भैरव महोत्सव-2019 शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. उन्होंने कहा कि भैरव मंदिर चौथी सदी से यहां स्थापित है. यहां के मंदिर, प्राकृतिक सौंदर्य, कला संस्कृति अन्य राज्यों से भिन्न है.
यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. राज्यपाल ने कहा कि चंदनकियारी यानी चंदन की बगिया. शायद यह क्षेत्र किसी समय चंदन के पेड़ों से भरा रहा होगा. यहां के लोगों का स्वभाव भी चंदन की तरह ही निर्मल है.
इससे पहले राज्यपाल हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचीं. सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद वह सीधा भैरव मंदिर पहुंचीं और आशीर्वाद लिया. उन्होंने यहां सदियों से बह रहे कुंड को भी देखा. मौके पर अतिथियों ने विभाग की पुस्तिका ‘विरासत’ का भी विमोचन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement