बोकारो : यात्रियों को बेहोश कर लूटने वाले गिरफ्तार
बोकारो : पटना व छपरा जाने वाली बसों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला कर जेवरात व नकदी चोरी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने नया मोड़ में स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार किया है. इसमें बिहार के जिला छपरा, थाना जनता बाजार, दयालपुर (मामा घर) निवासी श्लोक मिश्रा और सनोज […]
बोकारो : पटना व छपरा जाने वाली बसों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला कर जेवरात व नकदी चोरी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने नया मोड़ में स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार किया है. इसमें बिहार के जिला छपरा, थाना जनता बाजार, दयालपुर (मामा घर) निवासी श्लोक मिश्रा और सनोज कुमार शामिल हैं.
इस गिरोह का एक अन्य अपराधी छपरा के दयालपुर निवासी रेयाज अहमद फिलहाल फरार है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है. इनके पास से पुलिस ने बेहोश करने वाला दवा (क्लोनाजीपाम व इस्टालूप्रेम) और कई यात्रियों से चोरी किये गये सोना चांदी के जेवरात भी बरामद किये.
बोकारो के दो यात्रियों से चार लाख का जेवरात उड़ाया था
इस गिरोह के शिकार हुए को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 439 ए निवासी अरुण कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नया मोड़ में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था.
दोनों अपराधी नया मोड़ में 15 अक्तूबर को शिकार की तलाश में थे. तभी अरुण ने उन्हें देख कर पहचान लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अरुण ने पकड़ा. अरुण के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों अपराधियों की पहचान सेक्टर आठ बी, स्ट्रीट संख्या 21, आवास संख्या 2045 निवासी रवींद्र प्रसाद यादव ने भी की है.
वह सात जुलाई की रात बबुआन बस से नया मोड़ से छपरा जा रहे थे. उक्त दोनों अपराधी रवींद्र के आगे-पीछे सीट लेकर बैठ गये. बातचीत कर दोस्ती कर ली. बस जब रास्ते में एक होटल में रुकी तो चाय में नशीला टैबलेट मिला कर रवींद्र को पिला दी. इससे वह बेहोश हो गये तो उनके शरीर से 2.25 लाख रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर रास्ते में ही बस से उतर गये थे.
को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी अरुण सिंह 17 सितंबर की रात बस से पटना जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में दोनों अपराधियों ने दोस्ती कर उन्हें नशीला सिगरेट व चाय पिला कर बेहोश कर दिया था. इसके बाद दो लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिया था.