– अनुकंपा पर नियोजन की मांग को आरपार के मूड में हैं आश्रित
महुआटांड़ : टीटीपीएस के मृत कर्मियों के आश्रितों ने घोषित आंदोलन के तहत मंगलवार से उपवास शुरू कर दिया. जबकि, बुधवार को आत्मदाह की चेतावनी दे रखी है. दोपहर में डीडीपी राकेश कुमार सिंह आश्रितों को मनाने पहुंचे थे. लेकिन आश्रित नहीं माने. देर शाम डीजीएम अशोक प्रसाद व डीडीपी राकेश कुमार सिंह फिर आंदोलनस्थल पहुंचे और बेहद प्यार भरे भाव में काफी देर तक आश्रितों के साथ बैठकर समझाने व मनाने की कोशिश की.
उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग से बहुत जल्द ऊर्जा सचिव का हस्ताक्षर होकर कार्मिक विभाग में चला जायेगा. जिसमें अब बहुत ही कम समय लगना है. नियुक्ति पत्र हर हाल में बहुत जल्द मिलेगा. लेकिन आश्रितों ने आंदोलन से पीछे हटने से साफ इंकार कर दिया. आश्रितों ने कहा कि हम प्रबंधन व प्रशासन के लगातार आश्वासन व भरोसे से ऊब चुके हैं. जीवन जीने की लालसा अब खत्म हो चुकी है.
पिछले दो बार आत्मदाह आंदोलन को प्रशासन व प्रबंधन ने इसी प्रकार की भरोसा दिया, लिखित में कहा गया. लेकिन देय तिथियां भी पर हो गयी. ऐसे में अब विश्वास करने की क्षमता में हमारे में नहीं रही. हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे और बुधवार को आत्मदाह करने की घोषणा की. इसके बाद प्रतीकात्मक तौर पर आश्रितों ने अपना पुतला दहन किया.
इस दौरान नियुक्ति पत्र दो या आत्मदाह करने दो के नारे लगाये. मौके पर आश्रित अभिषेक कुमार, दिलीप मरंडी, जितेंद्र किस्कू, राजेश बास्के, अनिताजी सोरेन, पार्वती देवी, झुमरी कुमारी, अशोक बास्के, अशोक किस्कू, लालू हेंब्रम, शिबू सोरेन, दीपक मरांडी, पुरना किस्कू, अरविंद मरांडी, विजय कुमार सोरेन, रोहित हांसदा आदि थे. पुतला दहन के ठीक बाद सीओ व सीआइ गोमिया पहुंचे. लेकिन आश्रित कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.