16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल : दीपावली के पहले अधिकारियों के खाते में होगी धन की वर्षा

– सेल प्रबंधन ने निकाला सर्कुलर, दीपावली के पहले मिलेगी पीआरपी सुनील तिवारी, बोकारो दीपावली के पहले बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों के खाते में धन की वर्षा होगी. बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के 2018-19 के पीआरपी का भुगतान दीपावली के पहले होगा. सेल प्रबंधन से इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को निकाल दिया है. अगले […]

– सेल प्रबंधन ने निकाला सर्कुलर, दीपावली के पहले मिलेगी पीआरपी

सुनील तिवारी, बोकारो

दीपावली के पहले बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों के खाते में धन की वर्षा होगी. बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के 2018-19 के पीआरपी का भुगतान दीपावली के पहले होगा. सेल प्रबंधन से इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को निकाल दिया है. अगले दो-तीन दिनों में अधिकारियों के खाते में पीआरपी की राशि चली जायेगी.

बीएसएल के 2,028 अफसरों में लगभग 15 करोड़ रुपये बांटा जाना है. इस तरह से अधिकारियों को इस बार पीआरपी के तौर पर बड़ी रकम मिलेगी. ई-0 से लेकर सेल चेयरमैन तक 15500 रुपये से लेकर 195000 रुपये तक पीआरपी मिलेगा. सेल प्रबंधन के सर्कुलर जारी करने के बाद अधिकारियों में हर्ष का माहौल है.

11,977 अधिकारियों को 166.9 करोड़ रुपये

सेल प्रबंधन की सर्कुलर की कापी बीएसएल सहित सेल की सभी इकाईयों को भेजी गयी है. बीएसएल 2,028 सहित सेल के 11,977 अफसरों को प्रबंधन ने दीपावली का तोहफा दिया है. सेल के 11,977 अधिकारियों में करीब 166.9 करोड़ रुपये बांटा जायेगा. इसको लेकर अफसरों में खासा उत्साह है.

एक अक्तूबर को प्रभात खबर में छपी थी खबर

यहां उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने एक अक्तूबर 2019 के अंक में पेज वन पर इससे संबंधित खबर ‘बीएसएल अधिकारी को दीपावली के पहले मिलेगी पीआरपी’ शीर्षक से विस्तार से प्रकाशित की थी. मंगलवार को सेल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया. इसको लेकर बीएसएल अधिकारी उत्साहित हैं.

अधिकारियों को मिलने वाली पीआरपी राशि

ग्रेड – रुपये

ई 0 – 15500

ई 1 – 15500

ई 2 – 18000

ई 3 – 21500

ई 4 – 26500

ई 5 – 32500

ई 6 – 43500

ई 7 – 57500

ई 8 – 70000

ई 9 – 80000

डायेक्टर/सीइओ – 145000

चेयरमैन – 195000

इनको मिलेगा पीआरपी

सेल की इकाइयां – अफसरों की संख्या

बोकारो स्टील प्लांट – 2028

भिलाई इस्पात संयंत्र – 3036

दुर्गापुर स्टील प्लांट – 1327

राउरकेला स्टील प्लांट – 1610

आईएसपी – 1132

एएसपी – 192

एसएसपी – 214

वीआईएसएल – 85

आरएमडी – 551

सीसीएसओ – 20

सीएमओ – 630

आरडीसीआईएस – 238

सीईटी – 221

एमटीआई – 26

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें