बीएसएल : कर्मियों को जल्‍द मिलेगा पेंशन, संबंधित कार्रवाई लगभग पूरी

सुनील तिवारी, बोकारो बीएसएल कर्मियों के पेंशन योजना के लिए टैक्स का एक्सेंप्शन ले लिया गया है. पेंशन योग्य रिटायर्ड कार्मिकों के साथ संबंधित डाटाओं को कलेक्ट कर लिया गया है. इसे विभागवार व प्लांट के इकाई वार कंप्यूटराइज किया जा रहा है. जिससे कर्मचारी एंयूटी प्रोवाइडर चुनने से पहले अपने समस्त फीड किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 10:19 PM

सुनील तिवारी, बोकारो

बीएसएल कर्मियों के पेंशन योजना के लिए टैक्स का एक्सेंप्शन ले लिया गया है. पेंशन योग्य रिटायर्ड कार्मिकों के साथ संबंधित डाटाओं को कलेक्ट कर लिया गया है. इसे विभागवार व प्लांट के इकाई वार कंप्यूटराइज किया जा रहा है. जिससे कर्मचारी एंयूटी प्रोवाइडर चुनने से पहले अपने समस्त फीड किये गये डाटा का मिलान कर सकें और उसके बाद गंभीरता से एनिविटी प्रोवाइडर सिलेक्ट करें. कारण, एक बार एनिविटी प्रोवाइडर्स सिलेक्ट करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं हो सकेगा.

मतलब, पेंशन भुगतान से पहले जो भी संबंधित कार्रवाई होती है, उसे लगभग पूरा कर लिया गया है. जल्द पेंशन भुगतान की तारीख डिक्लेअर कर दी जायेगी. बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम को जल्द लागू कर दी जाए. अब इसका कर्मियों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सेल इम्प्लाइज सुपरनेशन बेनिफिट फंड (एसईएसबीएफ) ट्रस्ट के 40वीं बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक कोलकाता में सोमवार को हुई. अध्यक्षता ट्रस्ट के सचिव गौतम भाटिया, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (पर्सनल) कारपोरेट, दिल्ली ने की.

ट्रस्टी में परिवर्तन की स्वीकृति

बैठक में पहले 24 अप्रैल 2019 को हुए 38वीं व 9 जुलाई 2019 को हुई 39वीं बैठक के मिनटस का कंफर्मेशन किया गया. एसईएसबीएफ के ट्रस्टी मैनेजिंग ट्रस्टी में परिवर्तन की स्वीकृति 30 सितंबर 2019 की स्थिति में एसईएसबीएफ के इंवेस्टमेंट का स्टेटस के साथ ही वित्त वर्ष 2018-19 अकाउंट्स का ऐडऑप्शन, 2019-20 के लिए ऑडिटर की नियुक्ति करने के साथ ही अहम विषय यूपी कोऑपरेटिव स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड में ट्रस्ट का पैसा इंवेस्ट है, लंबे समय से वापसी नहीं हो रही है, उस संबंध में प्रगति की जानकारी पर चर्चा हुई.

उत्तर प्रदेश में अटकी है राशि

बैठक में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव में ट्रस्ट ने जो राशि इनवेस्ट की थी, उस पर चर्चा हुआ. वहां 50 लाख इनवेस्ट किये थे. जिसके बाद वहां से दो बार ब्याज के तौर पर कुल 4 लाख के आसपास राशि लौटी. सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर ने बताया : उत्तर प्रदेश के संबंधित उच्चाधिकारियों से सकारात्मक चर्चा हुई है, जल्द ही परिणाम आने की उम्मीद है. 2019- 2020 के लिए फिर से मेजर्स मेहरोत्रा एंड मेहरोत्रा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को ऑडिटर नियुक्त किया गया. बैठक में सेफी सहित विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version