दो बसों की टक्कर में एक की मौत

मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी पेटरवार : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर शुक्रवार की दोपहर दो बसों के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी. पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो ग्राम स्थित लुसा महतो लाइन होटल के निकट हुई घटना में मृतक का सिर धड़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 1:17 AM

मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी

पेटरवार : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर शुक्रवार की दोपहर दो बसों के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी. पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो ग्राम स्थित लुसा महतो लाइन होटल के निकट हुई घटना में मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया. पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार ने मृतक का शव व दोनों बसों को अपने कब्जे में ले लिया है.
कैसे हुई घटना : रांची से धनबाद जा रही अंजनी वातानुकूलित बस (जे एच 01 सी यू 6225) व विपरीत दिशा से वेस्ट बंगाल के दुर्गापुर से रांची आ रही कालिका बस (डब्ल्यू बी 56 ए 4236) में जोरदार टक्कर हो गयी. इससे अंजनी बस पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही गयी. कालिका बस के चालक को भी गंभीर चोट आयी है. सूचना पाकर पेटरवार थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
कालिका बस के आगे का भाग व वातानुकूलित बस के पीछे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद वातानुकूलित बस का चालक घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पेटरवार में जाकर बस खड़ी कर फरार हो गया. जबकि कालिका बस घटना स्थल के पास खड़ा कर चालक फरार हो गया. समाचार भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पायी थी.
थाना प्रभारी विपिन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश को पहचान के लिए सुरक्षित रखा जायगा. उक्त बस में एक बैग मिला है, जिस पर देवघर का पता अंकित है.

Next Article

Exit mobile version