आठ चीफ जेनरल मैनेजर बने अधिशासी निदेशक

राउरकेला के अतनु भौमिक बने बीएसएल के इडी वर्क्स पदोन्नति के साथ छह अधिकारियों का हुआ तबादला सेल में 26 चीफ जेनरल मैनेजर बने अधिशासी निदेशक बोकारो : सेल प्रबंधन ने दीपावली के ठीक एक दिन पूर्व चीफ जेनरल मैनेजर को तोहफा दिया है. सेल के 26 चीफ जेनरल मैनेजर को अधिशासी निदेशक पद पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 1:00 AM

राउरकेला के अतनु भौमिक बने बीएसएल के इडी वर्क्स

पदोन्नति के साथ छह अधिकारियों का हुआ तबादला
सेल में 26 चीफ जेनरल मैनेजर बने अधिशासी निदेशक
बोकारो : सेल प्रबंधन ने दीपावली के ठीक एक दिन पूर्व चीफ जेनरल मैनेजर को तोहफा दिया है. सेल के 26 चीफ जेनरल मैनेजर को अधिशासी निदेशक पद पर पदोन्नति दी गयी है.इनमें बीएसएल के आठ चीफ जेनरल मैनेजर शामिल हैं.
बीएसएल के आठ चीफ जेनरल मैनेजर में से छह को पदोन्नति के साथ तबादला भी दिया गया है. राउरकेला के अतनु भौमिक को बीएसएल का इडी वर्कर्स बनाया गया है. जबकि डीके साहा (सीजीएम – आइसी – एफ एंड ए – बीएसएल) को इडी – एफ एंड ए – बीएसएल व वीवीआर राव (सीओओ – सीजीएम – एसआरसीएल-बीएसएल) सीओओ – इडी- एसआरसीएल – बीएसएल में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version