ड्राम गोदाम में लगी भीषण आग, तीन लाख का नुकसान

बोकारो : बीएसएल एलएच मोड़ के पास ड्राम गोदाम में रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक भीषण आग लग गयी. इससे अफरा तफरी मच गयी. गोदाम में प्लास्टिक की ड्राम होने की वजह से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां देर रात तक तक आग पर काबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 3:56 AM

बोकारो : बीएसएल एलएच मोड़ के पास ड्राम गोदाम में रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक भीषण आग लग गयी. इससे अफरा तफरी मच गयी. गोदाम में प्लास्टिक की ड्राम होने की वजह से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां देर रात तक तक आग पर काबू पाया.

तब-तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. गोदाम मालिक एलएच निवासी अजय कुमार गुप्ता ने बताया : आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. आग लगने से तीन लाख रुपये से अधिक का सामान राख हो गया है. बताया : करीब 250 प्लास्टिक ड्राम व गैलन, लोहा का ड्राम, इनवर्टर की बैटरी, पंखा, स्टेबलाइजर, पांच किलो की वजन करने वाला कांटा समेत अन्य सामान गोदाम में आग से जलकर रख हो गया है.

Next Article

Exit mobile version