युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने जिला कांग्रेस की सूची को गलत ठहराया

कहा : चुनाव लड़ने के लिए मैंने नहीं दिया आवेदन राजेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश के बाद ही तय करूंगा रणनीति बोकारो : बेरमो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मैंने कांग्रेस कार्यालय में आवेदन नहीं दिया. यह बात झारखंड युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कही. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 1:02 AM

कहा : चुनाव लड़ने के लिए मैंने नहीं दिया आवेदन

राजेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश के बाद ही तय करूंगा रणनीति
बोकारो : बेरमो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मैंने कांग्रेस कार्यालय में आवेदन नहीं दिया. यह बात झारखंड युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कही. श्री सिंह ने बुधवार को जारी बयान में कहा : बेरमो विधानसभा की देखभाल कई सालों तक पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की है.
ऐसे में मेरी दावेदारी का सवाल ही नहीं उठता. कहा : राजेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश पर ही आगे की रणनीति तय करूंगा. फिलहाल, संगठन की मजबूती ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है. कांग्रेस के वरीय नेता व युवाओं के साथ मिलकर इसी दिशा में काम कर रहा हूं.
क्या है मामला : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को बेरमो विधानसभा क्षेत्र से आवेदित उम्मीदवारों की लिस्ट फोटो सहित जारी की थी. इसमें वरुण सिंह, अशोक सोरेन व कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम शामिल था. इधर, बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता हसनुल्लाह ने बयान जारी कर कहा कि कंफ्यूजन के कारण गलती हो गयी. कुमार जयमंगल की ओर से चुनाव संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version