विद्यालय से तीन लाख 77 हजार नकद चोरी
पिंड्राजोरा : थाना क्षेत्र के पिंड्राजोरा पटेल पब्लिक स्कूल में बुधवार की देर रात तीन लाख 77 हजार रुपए की चोरी हो गयी. विद्यालय की प्राचार्या अमृता सिंह ने गुरुवार को पिंड्राजोरा थाना में मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले के अनुसार विद्यालय के क्लर्क दुर्गा चरण महतो ने प्राचार्या को चोरी की जानकारी दी. सूचना […]
पिंड्राजोरा : थाना क्षेत्र के पिंड्राजोरा पटेल पब्लिक स्कूल में बुधवार की देर रात तीन लाख 77 हजार रुपए की चोरी हो गयी. विद्यालय की प्राचार्या अमृता सिंह ने गुरुवार को पिंड्राजोरा थाना में मामला दर्ज कराया.
दर्ज मामले के अनुसार विद्यालय के क्लर्क दुर्गा चरण महतो ने प्राचार्या को चोरी की जानकारी दी. सूचना पर चास सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा पहुंचे व पूरी घटना की जानकारी ली. पिंड्राजोरा पुलिस ने पूछताछ के लिए रात्रि प्रहरी वीरेन गोप व क्लर्क दुर्गा चरण महतो को हिरासत में लिया है.
चास सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि अनुसंधान जारी है. चोरों ने एक गोदरेज व कंप्यूटर को हाथ भी नहीं लगाया गया है. इससे संदेह उत्पन्न होता है. पिंड्राजोरा पुलिस ने बताया कि प्राचार्या ने नकदी के रूप में तीन लाख 77 हजार रुपये की चोरी का आवेदन दिया है. रात्रि प्रहरी ने बताया कि मैं विद्यालय में सोया था. सुबह उठने पर देखा कि ऑफिस का मुख्य दरवाजा व दो गोदरेज में एक की कुंडी टूटी हुई थी. इसकी सूचना क्लर्क दुर्गा चरण महतो को दी.