बहाल हुए आशुलिपिक, बन गये निजी सहायक
मामला जियाडा के बोकारो स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का पीएमओ में शिकायत के बाद चीफ सेक्रेटरी के निर्देश पर जांच शुरू बोकारो :पीएमओ के निर्देश के बाद जियाडा के बोकारो स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत निजी सहायक अवधेश कुमार सिंह के विरुद्ध जांच शुरू हो गयी है. बियाडा में कर्मी रह चुके धनबाद निवासी रिजवान अर्मी […]
मामला जियाडा के बोकारो स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का
पीएमओ में शिकायत के बाद चीफ सेक्रेटरी के निर्देश पर जांच शुरू
बोकारो :पीएमओ के निर्देश के बाद जियाडा के बोकारो स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत निजी सहायक अवधेश कुमार सिंह के विरुद्ध जांच शुरू हो गयी है. बियाडा में कर्मी रह चुके धनबाद निवासी रिजवान अर्मी अली ने श्री सिंह की नियुक्ति व उनके पदनाम को लेकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी.
जन सूचना पदाधिकारी ने अवधेश सिंह की नियुक्ति आशुलिपिक के पद पर होने और वर्ष 2002 में उनका पदनाम निजी सहायक परिवर्तन करने की जानकारी उपलब्ध करायी थी. लेकिन, किस के आदेश के अालोक में उनका पदनाम परिवर्तन किया गया, इसकी जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गयी थी. रिजवान ने इस संबंध में पीएमओ में शिकायत करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी. पीएमओ ने 14 अगस्त 2019 को इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव को मामले की जांच करा कर रिपोर्ट भेजने को कहा. मुख्य सचिव के निर्देश पर उद्योग विभाग के उप सचिव उत्तम कुमार झा ने जियाडा के सचिव को जांच करने का निर्देश दिया है.